मुंबई. संगीतकार वाजिद खान के निधन से गायिका श्रेया घोषाल को भी बहुत दुख पहुंचा। जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखी अपनी एक बेहद भावुक पोस्ट में बताया। इसके जरिए उन्होंने दिवंगत संगीतकार को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा के लिए शांति की प्रार्थना की। श्रेया ने कहा कि मैं आंखें बंद कर रही हूं तो आपका मुस्कुराता चेहरा सामने नजर आ रहा है।
श्रेया घोषाल ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैं भरोसा नहीं कर सकती कि मैं इसे लिख रही हूं... ये नकली सा लग रहा है... वाजिद भाई, मैं अपनी आंखें बंद करती हूं तो केवल आपका मुस्कुराता चेहरा दिख रहा है। आप हमेशा हर तरह की स्थिति में सकारात्मकता देखी, अपने आसपास मौजूद हर व्यक्ति को ढेर सारी ऊर्जा, खुशियां और शक्ति दी। जब आपसे मेरी पहली मुलाकात हुई थी, तब मैं इंडस्ट्री में नई थी, लेकिन आपने मुझे परिवार की तरह महसूस कराया।'
श्रेया बोलीं- आप संगीतकार गायक से परे थे
आगे श्रेया ने लिखा, 'आपकी विनम्रता, संवेदनशीलता, समर्पण, लोगों के लिए अच्छा करने हेतु आपका निरंतर प्यार ने मुझे प्रभावित किया। आप एक संगीतकार व गायक से ऊपर और परे थे। जब भी हमारी बात होती, आप हर बार यही कहते कि मैंने बहुत सी सुंदर धुनें बना रखी हैं जिन्हें आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं। आप संगीत की ना रुकने वाली शक्ति थे। मैं प्रार्थना करती हूं कि आप जहां कहीं भी हों, आपकी आत्मा को शांति मिले। भगवान आपके परिवार को शक्ति दे। ये अलविदा बहुत मुश्किल है। R.I.P. #WajidKhan'
View this post on Instagram
I can’t believe I am writing this. It feels unreal... Wajid bhai, I close my eyes and only see your smiling face. You always saw positivity in any situation, gave so much warmth, happiness and strength to everyone around you. I was a newcomer in the industry when I first met you, but you made me feel like family, so touched by your humility, sensitivity, dedication, unrelenting love for doing good for people, above and beyond being a supremely gifted composer singer. Every time we spoke you said you have made so many beautiful melodies that you want record, you were an unstoppable force of music. I pray that wherever you are, you are resting in peace. May god give strength to the family. This goodbye is too difficult. R.I.P. #WajidKhan
A post shared by shreyaghoshal (@shreyaghoshal) on Jun 1, 2020 at 12:10am PDT
पलक मुछाल ने भी श्रद्धांजलि दी
फेमस सिंगर पलक मुछाल ने भी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'वाजिद खान सर के निधन की खबर को सुनकर गहरा दुख पहुंचा। जो शुरुआत से मेरी यात्रा का अभिन्न अंग रहे थे। आपकी आत्मा को शांति मिले।'