भोपाल. अनलॉक-1 के पहले दिन जो तस्वीरें सामने आईं, वे जिंदगी के पटरी पर लौट आने की गवाही देती हैं। लेकिन, जिस तरह से हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं, उससे आने वाले दिनों की चिंता बढ़ गई है। अगर लापरवाही इस तरह की ही रही तो परिणाम भयावह हो सकते हैं। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान का कहते हैं कि आने वाला समय कठिन है। अनलॉक में मरीज और ज्यादा बढ़ेंगे। सरकार इससे निपटने की तैयारी कर रही है।
इधर, प्रदेश में मंगलवार सुबह 68 नए केस मिले। भोपाल में 43, नीमच में 24 और पन्ना में एक संक्रमित मिला। राज्य में मरीजों की संख्या 8351 हो गई है। इससे पहले सोमवार को 194 केस मिले थे। कुल 5036 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। अब अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 2990 है। बीते 24 घंटे 8 लोगों की मौत की पुष्टि भी हुई है। मृतकों की संख्या 358 हो गई है।
इंदौर में अब तक 3539 और भोपाल में 1554 केस
सोमवार को इंदौर में 53 और और भोपाल 44 केस मिले थे। इंदौर में संक्रमितों की कुल संख्या 3539 और भोपाल में अब 1554 हो गई। इंदौर में 135 लोगों की मौत और 1990 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस 1414 बचे हैं। वहीं, भोपाल में 59 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां मंगलवार सुबह चिरायु अस्पताल से 33 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। अब तक 996 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं और 532 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, उज्जैन में 688, बुरहानपुर में 304, खंडवा में 248, जबलपुर में 241, नीमच में 232, सागर में 180, खरगोन में 155, ग्वालियर में 130 और धार में 123 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए।
लापरवाही करने वाले की दुकान सील करेंगे : शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रदेश में कोरोना स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी दुकानदार गाइडलाइन का उल्लंघन करेंगे, उनकी दुकानें सील की जाएंगी। दुकानदार खुद सजग रहें और ग्राहक को सजग रखें। मास्क, सैनिटाइजेशन, सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरूरी है। इसका ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि मप्र का रिकवरी रेट 60.4% है, जो देश में दूसरे नंबर पर है। टोल फ्री नंबर 104 से कोरोना ई-परामर्श सेवा को भी जोड़ा गया है। इसका उपयोग बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा। प्रदेश में टेलीमेडिसीन सेवा को लोकप्रिय बनाया जाएगा।
भोपाल: आज से खुलेंगे हेयर सैलून; ऑटो, टैक्सी और ई-रिक्शा भी चलेंगे
लॉकडाउन में पिछले 68 दिन से बंद हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर मंगलवार से खुलने लगेंगे। सैलून संचालकों को हर बार औजारों को सैनिटाइज करना, डिस्पोजेबल तौलिये का उपयोग, हाथों में दस्ताने और एप्रिन पहनने समेत अन्य नियमों का पालन करना होगा। बाजारों को खोलने के बाद पहली बार ऑटो, टैक्सी, ई-रिक्शा की मांग बढ़ गई है। इसे देखते हुए शहरवासियों के लिए यह सुविधा भी शुरू कर दी गई है।
इंदौर : पहले दिन बड़ी संख्या में लोग सिर्फ तफरीह करने के लिए निकले
शहर 71 दिन बाद अनलॉक हुआ। चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू हुए। बड़ी संख्या में लोग सिर्फ तफरीह करने निकल गए। गली-मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर किराना दुकानें खुली। आइसक्रीम, रिफ्रेशमेंट सesत अन्य शॉप भी खुली। पेट्रोल पंप पर भीड़ रही लेकिन सिटी एरिया में दुकानें खुलने को लेकर ज्यादा असमंजस देखा गया। क्राॅकरी, बर्तन और अन्य कई तरह की दुकानों को छूट नहीं है, जिससे बाहर इन्हें खरीदने निकले लोगों को निराशा हाथ लगी। दुकान खोलने पहुंचने वाले संचालकों को भी वापस लौटना पड़ा।
जबलपुर : बुधवार से सभी दुकानें खुलेंगी
अनलॉक वन के पहले दिन सोमवार को सीमित क्षेत्रों में बाजार खुला। बाजारों में भीड़भाड़ रही। अधिकांश जगह न तो दो गज दूरी का ध्यान रखा गया औ न ही लोग मास्क लगाए थे। ऑड-ईवन के नियम का भी दुकानदारों ने पालन नहीं किया। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि ऑड-ईवन का फार्मूला शहर के ग्रीन जोन में बुधवार से खत्म हो जाएगा। सभी जगह दुकानें अब खुल सकेंगी।
ग्वालियर : आज से बस, ऑटो चलेंगे
मंगलवार से ग्वालियर में सभी तरह के सवारी वाहन चल सकेंगे। बस, ऑटो-टेंपो, निजी और कंपनियों की टैक्सी के संचालन को छूट दी गई है। जिला प्रशासन ने बाजारों को सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुलने की अनुमति दी है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को धारा 144 का संशोधित आदेश जारी कर रियायतें बढ़ाईं हैं, लेकिन अभी भी लोग होटल और रेस्टोरेंट पर बैठकर खाना नहीं खा सकेंगे।
बुरहानपुर : कलेक्टर ने 12 दुकानों पर 7 दिन के लिए ताले लगवाए
जिला प्रशासन ने अभी यहां दुकानें खोलने के आदेश जारी नहीं किए हैं। इसके बाद भी सोमवार को कारोबारियों ने दुकानें खोल ली थीं। दोपहर 2 बजे बाद कलेक्टर प्रवीण सिंह शहर में निरीक्षण के लिए निकले। सिंधीबस्ती, बस स्टैंड और मंडी बाजार क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा दुकानों पर 7 दिन के लिए ताले लगवा दिए। इसके बाद प्रशासन स्वयं इन्हें खोल देगा।
कोरोना अपडेट्स
- भोपाल: भोपाल में सोमवार की शाम राजभवन को कंटेनमेंट फ्री घोषित कर दिया गया था, लेकिन मंगलवार को यहां नया कोरोना संक्रमित मिला है। हालांकि पॉजिटिव व्यक्ति पहले से गांधी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
नीमच: जिले में 24 नए केस मिले। इनमें से एक व्यक्ति उम्मेदपुरा और 23 जावद क्षेत्र के निवासी हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 232 हो गई। इनमें 5 की मौत हो गई है। 73 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस की संख्या 154 है।
पन्ना: जिला अस्पताल में कार्यरत एक नर्स संक्रमित पाई गई। नर्स की कांटेक्ट हिस्ट्री निकाली जा रही है। जिले में संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। इनमें से 3 स्वस्थ हो चुके हैं।
- नरसिंहपुर: जिले में 2 नए केस मिले। दोनों युवक गोटेगांव तहसील के नगवारा गांव के हैं। कुछ समय पहले अन्य राज्यों से यहां पहुंचे हैं।
- शिवपुरी: यहां कोलारस की एक महिला कोरोना संक्रमित मिली। जिले में अब 9 एक्टिव केस हैं। यहां अब तक जितने भी मरीज मिले हैं, वे सब बाहर से लौटकर आए हैं।
अब तक 8283 संक्रमित: इंदौर 3539, भोपाल में 1511, उज्जैन में 688, बुरहानपुर में 304, खंडवा में 248, जबलपुर में 241, नीमच में 206, सागर में 180, खरगौन में 155, धार में 123, ग्वालियर में 130, देवास में 95, मुरैना 93, मंदसौर में 92, रायसेन में 68, भिंड में 56, बड़वानी में 53, होशंगाबाद और रतलाम में 37-37, रीवा में 35, विदिशा और छतरपुर में 29-29, दमोह मे 25, बैतूल में 27, सतना में 21, डिंडोरी में 20, अनूपपुर और सीधी में 17-17, आगरमालवा और झाबुआ में 13-13, अशोकनगर में 12, श्योपुर और छिदंवाड़ा में 14-14, सीहोर, शहडोल, टीकमगढ़, सिंगरौली, नरसिंहपुर में 11-11, राजगढ़ और शिवपुरी में 10-10, शाजापुर में 9, दतिया में 8, बालाघाट और उमरिया में 7-7, मंडला में 4, अलीराजपुर-हरदा-गुना में 3-3, सिवनी में 2 और कटनी में 1 मरीज मिला।
- 358 मरीजों की मौत: इंदौर में 135, भोपाल में 59, उज्जैन में 58, बुरहानपुर में 15, खंडवा में 13, खरगोन में 11, जबलपुर में 10, देवास में 9, सागर और मंदसौर में 8-8, नीमच में 4, होशंगाबाद, रायसेन और धार में 3-3, सतना और ग्वालियर में 2-2, मुरैना, बड़वानी, रतलाम, आगरमालवा, झाबुआ, अशोकनगर, छिदंवाड़ा, शाजापुर, दतिया, राजगढ़, सीहोर, श्योपुर, उमरिया, मंडला में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। (स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 जून की रात 9 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)