इस दिन से होने जा रही शुरू, स्मार्टफोन्स समेत इन प्रोडक्टस पर मिलेगा शानदार डिस्काउंट

Posted By: Himmat Jaithwar
3/16/2020

Flipkart पर एक बार फिर से Big Shopping Days Sale शुरू होने जा रही है। 19 मार्च से शुरू हो रही इस सेल में एक बार फिर से आपको धमाकेदार ऑफर्स मिलेंगे। सेल में स्मार्टफोन्स पर हर बार की तरह इस बार भी भारी डिस्काउंट और सबसे कम कीमत का ऑफर मिलेगा वहीं होम अप्लायंसेस, फैशन और दूसरे प्रोडक्ट्स पर भी यूजर एक्सचेंज ऑफर और कैशबैक का फायदा ले सकता है। 19 मार्च से शुरू हो रही Flipkart Big Shopping Days Sale 22 मार्च तक चलने वाली है। सेल में SBI कार्ड से खरीदी करने वालों को 10 प्रतिशत कैशबैक का फायदा दिया जाएगा। जानिए सेल के दौरान किन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा कितना डिस्काउंट।

Smartphones

Flipkart Big Shopping Days Sale के दौरान स्मार्टफोन्स पर सबसे कम दाम और भारी डिस्काउंट का ऑफर दिया जाएगा। सेल में Samsung Galaxy S9 को 21,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। वहीं Realme 5 को 8,499 रुपए तो Realme 5 Pro को 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Vivo Z1 Pro को आप 11,999 रुपए में खरीद पाएंगे। इसके अलावा Samsumg A50 सेल में 12,999 रुपए और Realme X2 14,999 रुपए में मिलेगा। iPhone Xs पर भी बड़ा ऑफर है और इसे 52,999 रुपए में उपलब्ध करवाया जाएगा जिसे 8835 रुपए की EMI पर खरीदा जा सकता है। अगर आप बजट स्मार्टफोन्स ढूंढ रहे हैं तो इसकी शुरुआत 2,199 रुपए से होगी।

TV and Appliances

जहां तक सेल में TV और होम अप्लायंसेस पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात है तो Smart TV की रेंज 4,999 रुपए से शुरू होगी वहीं वॉशिंग मशीन्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर आपको 75 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।

Electronics and Accessories

Electronics और Accessories की बात करें तो इन पर आपको 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसमें गेमिंग लैपटॉप्स की रेंज 44,990 रुपए से शुरू होती है वहीं हेडफोन्स और स्पीकर्स 70 प्रतिशत डिस्काउंट पर मिलेंगे। इसके अलावा प्रिंटर, साउंड बार्स और मेन्स ग्रूमिंग रेंज पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। लैपॉप्स और डेस्कटॉप्स पर आपको 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। मोबाइल एसेसरीज मसनल स्क्रीन और मोबाइल कवर्स पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।

Fashion Products

फैशन प्रोडक्ट्स पर 50 से 80 प्रतिशत तक का फायदा मिलेगा। Man और Women के सिलेक्टेड ब्रांड्स पर 50-80 प्रतिशत डिस्काउंट जबकि घड़ियों पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट मिललेगा। शूज पर 40 से 80 प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।




Log In Your Account