भोपाल। भोपाल में सोमवार आई जांच रिपोर्ट में 44 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1511 हो गई है, हालांकि राहत वाली खबर यह है कि इनमें से 964 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी के मुताबिक, भोपाल में अभी तक 59 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं अब भोपाल में 447 एक्टिव केस बचे हैं। रविवार को हमीदिया अस्पताल से स्वस्थ होकर 16 लोग घर लौटे। राजधानी में करीब 170 इलाके कंटेनमेंट क्षेत्र हैं। वहीं, सोमवार को राजभवन कंटेनमेंट मुक्त कर दिया गया है। यहां पर 385 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। राजभवन में 10 कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद कंटेनमेंट घोषित कर दिया गया था।
मध्यप्रदेश सरकार ने लोगों को राहत देने के लिए ई-पास की अनिवार्यता खत्म कर दी है। अब राज्य के साथ ही प्रदेश के बाहर जाने और प्रदेश में आने के लिए शासन की अनुमति की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश शासन ने सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए। इसमें कहा गया है कि बिना अनुमति के लोग कहीं भी आ-जा सकें।