सुबह 146 अंक ऊपर खुला बीएसई, अब तक की ट्रेडिंग के दौरान 372 अंक तक ऊपर पहुंचा; निफ्टी में 109 पॉइंट की बढ़त

Posted By: Himmat Jaithwar
6/2/2020

मुंबई. सप्ताह में आज मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई 146.67 अंक ऊपर और निफ्टी 54.7 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 372.7 अंक तक और निफ्टी 109.4 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा है।

इससे पहले सोमवार को बीएसई 481.95 अंक ऊपर और निफ्टी 146.55 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 1249.73 अंक तक और निफ्टी 351.30 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा था। कारोबार के अंत में बीएसई 879.42 अंक ऊपर 33,303.52 पर और निफ्टी 245.85 पॉइंट ऊपर 9,826.15 पर बंद हुआ था।

इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंक बढ़त (%)
कोटक बैंक 5.30 %
इंडसइंड बैंक 1.50 %
फेडरल बैंक 0.75 %
एक्सिस बैंक 0.44 %
HDFC बैंक 0.01 %

दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद
सोमवार को दुनियाभर के ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 91.91 अंक ऊपर 25,475.00 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.66 फीसदी बढ़त के साथ 62.18 अंक ऊपर 9,552.05 पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 0.38 फीसदी बढ़त के साथ 11.42 पॉइंट ऊपर 3,055.73 पर बंद हुआ था। हालांकि, चीन का शंघाई कम्पोसिट 0.07 फीसदी गिरावट के साथ 1.94 अंक नीचे 2,913.49 पर बंद हुआ था। इधर इटली, फ्रांस के बाजार में भी बढ़त रही।

कोरोना से देश और दुनिया में मौतें
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,98,370 हो गई है। इनमें 96,997 की रिपोर्ट पॉजीटिव है। वहीं 95,754 संक्रमित ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,608 हो चुकी है। ये आंकड़े covid19india.org के अनुसार हैं। दूसरी तरफ, दुनियाभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 6,366,197 हो चुकी है। इनमें 377,437 की मौत हो चुकी है। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 106,925 हो चुकी है।



Log In Your Account