रतलाम।शहर सहित आसपास की बेशकीमती जमीनों को प्रशासन के अमले द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम फिर से छेड़ दी गई। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी की उपस्थिति में प्रशासन का अमला सनावद, सेजावता सहित शहर के विभिन्न हिस्सों में माफियाओं द्वारा कब्जे में ली गई जमीनों को मुक्त कराया गया।
प्रशासन की टीम द्वारा कार्रवाई किए जाने के दौरान लगभग 20 हेक्टेयर भूमि को प्रशासनिक अमले द्वारा मुक्त कराया गया है जो कि 150 करोड़ रुपए कीमत की होना बताई जा रही है। कार्रवाई की शुरुआत के बाद कलेक्टर स्वयं मौके पर पहुंचे वस्तु स्थिति का जायजा लिया।
माफियाओं द्वारा कब्जे में ली गई उक्त जमीन पर उनके नुमाइंदों द्वारा खेती करके उस पर पैदा होने वाली फसल को बेचकर लाभ कमाया जा रहा था। प्रशासनिक अमले द्वारा सभी जमीनों की जानकारी जुटाई जाने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर जेसीबी लेकर टीम पहुंची और फसलों को उखाड़कर जमीन पर फिर से कब्जा लिया।