हाल- ए-जिला चिकित्सालय -कलेक्टर ने लगाई फटकार तो सिविल सर्जन बोले 7 दिन दीजिए अस्पताल को स्वर्ग जैसा बना दूँगा, मरीज बोले साहब इलाज के लिए 15 हजार लिए, कलेक्टर ने तत्काल कार्यवाही के दिए निर्देश

Posted By: Himmat Jaithwar
1/5/2023

रतलाम (तेज़ इंडिया टीवी)। जिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी आकस्मिक रूप से पहुंचे तो यहां अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। यहां पर डॉक्टर के भ्रष्टाचार से लेकर हर तरह की लापरवाही नजर आई जिस पर कलेक्टर ने सिविल सर्जन को जोरदार फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। कलेक्टर की फटकार पर सिविल सर्जन डॉ आनंद चंदेलकर ने दावा कर दिया कि वह 7 दिन में अस्पताल को स्वर्ग जैसा बना देंगे।
कलेक्टर जिला अस्पताल में जब निरीक्षण के लिए पहुंचे तो बाहर और गंदगी नजर आई और अंदर गए तो बेड पर गंदी चादर बिछी हुई थी जिस पर कलेक्टर भड़क गए सिविल सर्जन के साथ ही जिम्मेदारों को जोरदार फटकार लगाई। कलेक्टर के सवालों का जिम्मेदारों के पास जवाब नहीं था सब लोग इधर-उधर बगले ताकते नजर आए।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा वार्ड में निरीक्षण के दौरान मरीजों से उनकी सेहत के बारे में जानकारी ली और अन्य बातें भी जानना चाहिए जिस पर एक मरीज ने यहां के डॉक्टर कि डॉ गोपाल यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पथरी के इलाज के लिए  ₹15000 लेने का आरोप तक लगा दिया। यह बात सुनकर कलेक्टर आग बबूला हो गए और उनके द्वारा एसडीएम को तत्काल जांच कर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।



Log In Your Account