तीन गांवों में 15 करोड़ से बनेगी तीन सड़क, गांवों में विकास की राह होगी आसान - विधायक दिलीप मकवाना

Posted By: Rafik Khan
12/28/2022

 3.60 करोड़ की लागत से एक अन्य सड़क की भी होगी मरम्मत 

रतलाम। जिले की रतलाम ग्रामीण विधानसभा में विधायक दिलीप मकवाना के प्रयासों से लगातार विकास कार्यों ने गति पकड़ी है। ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों की सुविधा को देखते हुए उनकी राह आसान करने के लिए तीन गांवों में 15 करोड़ से अधिक राशि खर्च कर नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एक अन्य गांव में करीब साढ़े तीन करोड़ रूपए से अधिक की राशि खर्च कर मार्ग की मरम्मत की जाएगी।

विधायक श्री मकवाना ने बताया कि रतलाम ग्रामीण विधानसभा में जिन गांवों में नई सड़क का निर्माण होना है, उनमें सबसे बड़ा मार्ग ग्राम पलाश फंटे से ग्राम हिम्मतगढ़ तक 8 किमी का है, जिसके निर्माण में 10 करोड़ रूपए खर्च होंगे। इसके अतिरिक्त ग्राम खोखरा से भैंसाडाबर तक 3 किमी तक सड़क निर्माण में 3.75 करोड़ की राशि खर्च होगी। साथ ही ग्राम धोलका रोड फंटे से ग्राम बावड़ीखेड़ा तक 1.50 किमी तक 1.88 करोड़ की लागत से नई सड़क का निर्माण होगा। इसके अतिरिक्त ग्राम सातरूंडा, मूंदड़ी, छतरी, बिरमावल के 18 किमी लंबे मार्ग पर 3.60 करोड़ की लागत से मरम्मत का कार्य होगा। जल्द ही उक्त सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत से जुड़ी प्रक्रिया को पूर्ण कर इनका काम शुरू कराया जाएगा।



Log In Your Account