रतलाम। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीते 13 दिनों से प्रदर्शन कर रहे संविदा स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया गया। 13वे दिन प्रदर्शन के दौरान संविदा कर्मचारियों द्वारा थाली में आधी रोटी रखकर प्रदर्शन किया जा रहा था। कर्मचारियों द्वारा आधी रोटी, आधा पेट, संविदा जीवन चढ़ गया भेट के नारे लगाकर प्रदर्शन किया गया।
कर्मचारियों का कहना है कि संविदा कर्मचारियों को आधा वेतन दिया जा रहा है और काम पूरा लिया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी आज तक उन्हें नियमित नहीं किया गया। अपने नियमितीकरण की मांगों को लेकर वह प्रदर्शन कर रहे हैं।
गुलाब चक्कर में प्रदर्शन कर रहे इन कर्मचारियों द्वारा काम बंद करके लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन उसके बाद भी सरकार इनकी मांगों पर सुनवाई नहीं कर रही है, जिससे नाराज होकर अब यह उग्र आंदोलन की ओर बढ़ रहे है।