आधीरात को सड़क पर निकले कलेक्टर, खुलेआसमन में सोने वालों को रैनबसेरों में भिजवाया

Posted By: Himmat Jaithwar
12/24/2022

बुजुर्ग बोले बहु बेटों ने घर निकाल दिया, कलेक्टर बोले परिवार का पता करवाकर भरण पोषण के तहत कारवाही करेंगे



रतलाम। कलेक्टर को जिले का राजा कहते हैं और राजा हमेशा अपनी प्रजा का ख्याल रखता है इसी मानवीय चेहरे के साथ रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का राजा दिल अंदाज सामने आया। आधी रात को ठिठुरती ठंड में  खुले आसमान के नीचे सो रहे गरीब और बेसहारा लोगों को रेन बसेरे मे भिजवाया। नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी आधी रात को रतलाम की सड़कों पर उतरे और शहर अलग-अलग स्थानों का दौरा किया नगर निगम और पुलिस अमले के साथ कलेक्टर कालका माता दो बत्ती चौराहा स्टेडियम मार्केट ओर रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे। ठिठुरती ठंड में खुले आसमान में सो रहे लोगो से जब कलेक्टर ने पूछा
ऐसी ठंड में सड़क पर क्यों सो रहे हो बुजुर्गों ने बताया कि बेटे और बहू ने घर से निकाल दिया है। वही कलेक्टर का एक मानवीय चेहरा सामने आया और कलेक्टर ने एसपी सुनील पाटीदार को कहा बुजुर्गों को घर से निकालने वाले परिवार और बेटों का पता करके उन पर भरण पोषण अधिनियम के तहत  कार्रवाई करो वही कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी निर्देश है कि लोगों को रैनबसेरों में जगह दी जाए।



Log In Your Account