रतलाम। शहर की स्टेशन रोड थाना पुलिस की अपनी ही एक कहानी है। यह अपनी मर्जी की मालिक है। अपराधी हाथ में आने पर पुलिस तत्काल केस दर्ज कर लेती है, नहीं तो पीड़ित थाने के चक्कर काटता रह जाता है और पुलिस आश्वासन के सिवाए और कुछ नहीं देती है। लेकिन इस बार तो यहां की पुलिस ने हद कर दी।
करीब 4 दिन पहले दिलबहार चौराहे पर हुई मोबाइल लूट के मामले में आमजन के द्वारा बदमाशों को पकड़ पुलिस को सौंप दिया गया था लेकिन स्टेशन रोड थाना पुलिस की मेहरबानी ऐसी रही कि उन्होंने लुटेरों को छोड़ दिया था।
लूट की इस घटना का खुलासा तेज इंडिया ने किया तो पुलिस आनन-फानन में बदमाशों को सरवन से पकड़ लाई। ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि आखिर किस कारण से पुलिस के द्वारा इन बदमाशों को थाने से बिना किसी कारण के छोड़ दिया गया था। लुटेरों को इस तरह से छोड़ना, थाना प्रभारी और थाने की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रखा है।
लूट की इस घटना की शिकायत झाबुआ के कल्याणपुरा निवासी सूरज अमलियार द्वारा की गई। पुलिस ने मामले में बाइक सवार बदमाश तीन बदमाशों के खिलाफ कायमी की है, लेकिन उनके नाम अब तक उजागर नहीं किए गए है।