बीते दो माह में ही कई ऐसे अपराध जो थाने में दर्ज तक नही
रतलाम। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षैत्र में लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है इस क्षेत्र में चोरी और लूट जैसी घटना आम बात हो गई है। चोर और लुटेरे पुलिस को खुल्लेआम चुनौती दे कर चोरी और लूट कर रहे हे इसका कारण है की थाना क्षैत्र में घटित होने वाले कई अपराध पुलिस के रिकार्ड में दर्ज ही नहीं होते हे इसी का फायदा उठाकर बदमाश बेखौफ होकर हर दिन घटनाओ को आजम दे रहे है
क्षेत्र में होने वाले अपराध की शिकायत लेकर फरियाद थाने तक तो जाता है लेकिन उसे समझाकर घर भेज दिया जाता है और उसकी शिकायत दर्ज नहीं की जाती बीते दो माह की बात करे तो दो बत्ती थाना क्षेत्र में लूट चोरी सहित कई ऐसी घटना हुई हे जो पुलिस रिकार्ड में दर्ज ही नहीं है।
अपराधों से ज्यादा समझाइश पर ध्यान
स्टेशन रोड थाना प्रभारी अपराध दर्ज करने और अपराधियों को पकड़ने की बजाय फरियादी को समझाने पर ज्यादा ध्यान देते है ताकि थाने में कम से कम अपराध दर्ज हो और अपने आला अधिकारियो को बेहतर कानून व्यवस्था दिखा सके। बताया जाता हे की थाना प्रभारी किशोर पाटन वाला अपनी सेवाकाल में 400 से अधिक प्रशस्ति पत्र और नगद पुरुष्कार प्राप्त कर चुके है। थाना प्रभारी की कार्यशेली को देख कर उन्हें मिले प्रशंसा पर भी सवाल खड़े होते है।
लूट और चोरी जैसी घटना थाने में दर्ज नहीं
दो बत्ती थाना क्षेत्र में लूट और चोरी जैसी घटना आए दिन होती है लेकिन वह घटनाए थाने के रेकॉर्ड में दर्ज नहीं होती और ना ही अपराधियों को पकड़ने की कोशिस की जाती है। कालिकामाता मेले के समय महिला से हुई हुई लूट की घटना पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद भी थाने में दर्ज नहीं हुई है इसके अलावा विगत दिनों दिलबाहर चोराहे पर हुई लूट की घटना भी आज तक पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज नहीं हुई है अगर बीते दो माह की जानकारी ही जुटाई जाए तो कई ऐसे अपराध है जो थाने में दर्ज ही नहीं है।
फरयादी को समझाकर बेहतर कानून व्यवस्था का संदेश देती पुलिस
देश भक्ति जन सेवा का नारा देने वाली थाना स्टेशन रोड की पुलिस अपराध कम करने और अपराधियों को पकड़ने की बजाय फरियादी को ही समझाकर बेहतर कानून व्यवस्था का सन्देश देकर अपराध कम करने में रिकॉर्ड तोड़ रही है लेकिन अपराधी हर दिन अपराध कर पुलिस को नई चुनौती दे रहे है। और फरयादी पुलिस की कार्यप्राणी से निराश होकर न्याय से वंचित रह जाता है।