रतलाम। तेज इंडिया टीवी की खबर के बाद अतिक्रमण मुहिम एक बार फिर बाजार की ओर अपना रुख करेगी इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले कलेक्टर के निर्देश पर बाजार क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया गया था और कलेक्टर स्वयं ने भ्रमण कर दुकानदारों को बाहर सामान नहीं रखने और अतिक्रमण नहीं करने के निर्देश दिए थे लेकिन इसके के बाद भी कलेक्टर के निर्देशों का पालन नहीं किया गया इसी को लेकर तेज इंडिया टीवी ने कल खबर प्रकाशित की थी कि कलेक्टर के निर्देशों के बाद भी शहर में अतिक्रमण का दौर लगातार जारी है कलेक्टर की हिदायत के बाद आज भी हालात ऐसे ही है जिससे आम लोगों को बाजार में दिक्कत होती है तेज इंडिया की इस खबर के बाद आज जिला प्रशासन ने अतिक्रमण कारवाई का रुख बाजार की और मोड दिया है । प्रशासन ने बाजार क्षेत्र में एक बार फिर अतिक्रमण हटाने के निर्देश जारी किए है। नोलाई पूरा माणक चौक मिर्ची गली भुट्टा बाजार घास बाजार के यातायात को सुचारू बनाने की कार्यवाही आगामी सप्ताह में की जाएगी। कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर सामान नहीं रखेगा।, सड़क के किनारे पार्किंग में वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा नहीं किया जाएगा। दुकानदार सुनिश्चित करेंगे कि उनकी दुकान में आये ग्राहक गाड़ियां पार्किंग में व्यवस्थित तरीके से खड़ा करें। ठेलागाड़ी वाले एक स्थान पर खड़े न रहकर या तो चलते फिरते अपनी सामग्री बेचेंगे या पूर्व में निर्धारित 5 मंडी के स्थानों से सामग्री विक्रय करेंगे। सभी नागरिक स्थाई कच्चे पक्के अतिक्रमण, दुकानों की स्टेन्डी, रोड़ के चूल्हे भट्टी अन्य स्थाई अस्थाई प्रकार के हर्डल स्वयं हटा लेवें। अतिक्रमण मुहिम की टीम में आरटीओ, पुलिस, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, एमपीईबी और नगर निगम का अमला रहेगा।निर्देशो का उल्लंघन होने पर विधिक व चालानी कार्यवाही की जाएगी।