पुलिस गिरफ्त में आए गांव के शातिर चोर

Posted By: Himmat Jaithwar
12/10/2022


- रतलाम से चुराई गई ट्रैक्टर-ट्राली महाराष्ट्र ले जा रहे थे बेचने

रतलाम। रतलाम कृषि उपज मंडी से चोरी गई ट्रैक्टर-ट्राली पुलिस को मिल गई है। पुलिस ने चोरी की इस घटना के संबंध में चार आरोपियों को गिरफतार किया है, जबकि चार अब भी फरार है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से मुख्य आरोपी तक पहुंचने के बाद उसके माध्यम से अन्य आरोपियों तक पहुंची और महाराष्ट्र में ट्रैक्टर-ट्राली बेचने जा रहे अन्य बदमाशों को शिरपुर पुलिस की मदद से पकड़ा।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने इस मामले का खुलासा पत्रकार वार्ता के माध्यम से किया। घटना के संबंध में बिलपांक के ग्राम ढिकवा निवासी मेहरबान गामड़ को पकड़ा। उससे पूछताछ में गांव के सुनिल पंवार, विकास राठौर, अर्जुन नगर निवासी जाहीद हुसैन, बिलपांक निवासी महेश राठौर को चोरी की घटना में शामिल होना बताया। पुलिस ने तीन अन्य साथियों को पकड़ा। इनसे पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली, बाइक बरामद की है।

उपज को छिपाने व बेचने में कलमोड़ा निवासी विजय मुनिया, जितेन्द्र भाभर फरार है। चोरी की घटना में शामिल बिलपांक निवासी गोपाल मईडा व महेश राठौर फरार है। ग्राम बरबोदना निवासी समरथ जाट 5 दिसंबर को प्याज से भरी ट्रैक्टर-ट्राली रतलाम मण्डी लाया था। रात को वह उपज से भरा वाहन मंडी परिसर में रखकर चला गया था, जो अगले दिन सुबह आने पर नहीं मिली।

पुलिस ने बताया कि प्याज मेहरबान के साले जितेन्द्र भाभर के साथ मिलकर गंगाखेड़ी में जितेन्द्र के ससुर रमेश के घर छिपाकर रख दिया व ट्रेक्टर ट्राली का निपटारा करने के लिये महाराष्ट्र की तरफ सुनिल व विकास के साथ भेजना बताया था। सूचना पर टीम महाराष्ट्र रवाना हुई और शिरपुर पुलिस की मदद से विकास व सुनिल को य ट्रैक्टर ट्राली के साथ पकड़ा।



Log In Your Account