कलेक्टर एसपी पहुचे घटना स्थल, घायल बच्चे को अपनी गाड़ी में बिठाकर रतलाम लाए
रतलाम। मुख्यायल से करीब 30 किमी रतलाम-इंदौर फोरलेन पर सातरूंडा में रविवार शाम सड़क हादसा हो गया। यहां तेज गति से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खडे़ लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में 15 से अधिक लोग चपटे में आगए, जिनमें से 6 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। वहीं 10 से अधीक घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
घटना शाम करीब 4.30 बजे होना बताई जा रही है। हादसे का कारण ट्रक का टायर फटने से उसका अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। घटना के समय लोग सड़क किनारे बने यात्री प्रतिक्षालय के पास खड़े थे कि अचानक से बेकाबू ट्रक उन तक पहुंचा और उन्हे रौंदते हुए निकल गया। मौके पर जमा लोगों ने जब यह दर्दनाक हादसा देखा तो उनकी भी रूह काप गई। कोई कुछ समझता उसके पहले कई लोगों सड़क पर लहुलुहान नजर आए।
ट्रक के रूकते ही लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पडे़। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अमले को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए थे। इसके साथ ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंच गए। घटना स्थल से घायलों को एंबूलेंस के साथ निजी वाहनों से जिला अस्पताल। जिला अस्पताल पहुंचे शवों को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
हादसे में भारत चंगेसिया,पारस पाटीदार, सिमलावदा,भंवरलाल पिता गेंदालाल ,किरण सहित दो अन्य लोगो की मौत हो गई है वही राखी पति कन्हैया लाल धाकड 30 बांगरोद, विशाल पिता भंवरलाल चोरडिया 20 बखतगढ़, भागीरथ पिता धूला जी चर्मकर 81 घटघारा, ख़ुशबु पिता भंवरलाल 18 ,सुधा पिता शम्भु परमार 20 ढोलाना,निकिता पिता भंवरलाल चोरडिया 05 बखतगढ़,शान्ति बाईं पति शम्भूलाल चर्मकर 42 धोलाना,अज्ञात महिला 30, मंगल पिता गोपाल परमार 16 ढोलाना, जगदीश पिता दुलाजी 81 निवासी घटगारा गंभीर रूप से घायल हो गए।