निगम आयुक्त श्री भट्ट द्वारा सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण
रतलाम । निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने नगर के विभिन्न वार्डो का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति पंजी को चेक कर बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिवस का वेतन काटने व कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये।
निगम आयुक्त श्री भट्ट ने सर्वप्रथम वार्ड क्रमांक 17 का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान वार्ड दरोगा अनिल-सुखराम कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटने व कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त श्री भट्ट ने झोन प्रभारी व वार्ड दरोगाओं को निर्देशित किया कि सभी कर्मचारी प्रातः व दोपहर में नियत समय पर अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित होवें व उपस्थिति दर्ज कराने के बाद सौंपे गये कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करें।
सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान झोन क्रमांक 1 में अमन-सुरेश, जसवंत-रामलाल, विमलेश-सोहन, विशाल-कैलाश, रामकन्याबाई-अर्जून, अखिलेश-महेश, संजय-बालु, श्याम-प्रकाश, झोन क्रमांक 2 में, आनन्द-कैलाश, अनिताबाई-विजय, लीलाबाई-फुलचन्द्र, गंगाबाई-कमलेश, रानीबाई-राजेश, सुनिताबाई-दिलीप, दिलीप-अशोक, नितेश-सतीश, मनीष-रामसिंह, मनीष-श्यामलाल, भारत-संजय, विकास-मुकेश, नितीन-शिव, झोन क्रमांक 3 में भय्यू-छोटेलाल, रीनाबाई-दिनेश, झोन क्रमांक 4 में आकाश-कुन्दन, विक्रम-रामलाल, धनराज-बसंत, संगीताबाई-हरिश, सन्नी-राकेश, दीपक-पुनमचन्द, झोन क्रमांक 5 में दिनेश-बाबुलाल, मनीष-मुकेश, प्रहलाद-रामू, विरेन्द्र-कैलाश, कैलाश-जगराम, कचरू-मगनलाल, हेमलता-कचरू, अनिताबाई-संजय, शकुन्तलाबाई-कमल, झोन क्रमांक 6 में जितेन्द्र-प्रकाश, शकुन्तला-अर्जून, राहूल-राजू, राकेश-रामप्रसाद, संजय-जीवन, विजय-गोटूलाल, संगीता-अनिल, राधाबाई-रामसिंह, नरेश-मोहन, विजय-राजाराम, आरती-दौलत, निरंजन-देवीलाल, संदीप-सज्जन, फकीरचन्द-रतनलाल, रमेश-कालू, दयाराम-कालू, मुन्नीबाई-रमेश इस तरह कुल 58 सफाई संरक्षक द्वारा बिना सूचना के कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिवस का वेतन काटा जाकर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया।