149 नए पॉजिटिव मिले, 4 की मौत; हॉटस्पॉट रहे जयपुर के परकोटे में भी खुले बाजार, पहले दिन सफाई करते दिखे दुकानदार

Posted By: Himmat Jaithwar
6/1/2020

जयपुर. राजस्थान में सोमवार सुबह जो कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई, उसमें 149 पॉजिटिव हैं। भरतपुर में 44, जयपुर में 32, बारां में 27, पाली में 21, कोटा में 10, झालावाड़ में 5, झुंझुनू में 4, सिरोही में 3, दौसा में 2 और टोंक में 1 संक्रमित मिला। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8980 पहुंच गया। चार लोगों की मौत भी हुई। जयपुर में 2, बारां और बीकानेर में 1-1 संक्रमित की मौत हुई। 

71 दिन बाद सोमवार को कर्फ्यूग्रस्त जयपुर का परकोटा खुल गया। इसके 23 कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी बाजार खोलने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। हॉटस्पॉट रहे रामगंज में भी बाजार खोले गए। यहां ज्वैलरी का बड़ा मार्केट है। हालांकि, पहले दिन ज्यादातर व्यापारी दुकान की सफाई करते नजर आए। एक व्यापारी विकास अग्रवाल ने बताया कि मंदी के कारण मार्केट पूरी तरह डाउन हो चुका है। पटरी में आने में एक महीना लग जाएगा। 

कल से पर्यटन स्थलों पर भी लौटेगी रौनक

मंगलवार से जयपुर में पर्यटन स्थल भी खोले जाएंगे। इसके चलते सोमवार को आमेर, हवामहल, जंतर-मंतर सहित तमाम स्थलों पर सफाई की गई। हवामहल की अधीक्षक सरोजिनी चंचलानी ने बताया कि पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया। पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हवामहल में लोकनृत्य का कार्यक्रम भी रखा गया है। मंगलवार से सप्ताह में चार दिन पर्यटन स्थल भी खोले जाएंगे। 

तस्वीर जयपुर के त्रिपोलिया बाजार की है। सोमवार को यहां कारोबारी दुकान खोलने पहुंचे।

लॉकडाउन में फंसी 3585 पदों की 4 भर्तियां शुरू होंगी, सिफारिशें भेजीं

नई भर्तियां आने का इंतजार कर रहे प्रदेश के बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। कोरोना लॉकडाउन के कारण दो माह से भी अधिक समय से अटकी चार विभागों की 3585 पदों की भर्तियां जल्द शुरू हाेने वाली हैं। इसके लिए राज्य सरकार ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को सिफारिश भेज दी है।

जयपुर को अनलाॅक तो किया गया। लेकिन, नियमों को सख्ती से पालन कराया जा रहा है। बिना मास्क पहने व्यापारियों का चालान काटा जा रहा है।

सात माह पहले कुवैत गए व्यक्ति की कोरोना से मौत, परिजनों ने पुतला बनाकर किया अंतिम संस्कार
बांसवाड़ा के निचली मोरड़ी में रहने वाले 45 साल के धूलजी पाटीदार की कोरोना से कुवैत में मौत हो गई। शनिवार को कुवैत में ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसके बाद रविवार को उसके पैतृक गांव निचली मोरड़ी में परिजनों ने उनके पुराने कपड़ों से बनाए गए पुतले को जलाकर अंतिम संस्कार किया। धूलजी 7 माह पहले ही रोजगार के लिए कुवैत गए थे।

यह तस्वीर बांसवाड़ा की है। कोरोना से कुवैत में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसके बाद बासंवाड़ा में परिजनों ने पुतला बनाकर अंतिम संस्कार किया।


राजस्थान: जयपुर के रामगंज में अब सिर्फ 28 मरीज

  • जयपुर के रामगंज सहित परकोटा इलाका अब बफर जोन में आ गया है। वहां सिर्फ 28 रोगी रह गए हैं। जिन इलाकों में पॉजिटिव केस एक्टिव हैं, इसके लिए 23 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जहां कर्फ्यू रहेगा। बफर जोन में धारा-144 लागू रहेगी। हालांकि, पॉजिटिव केस आने पर कंटेनमेंट क्षेत्र के दायरे में बदलाव किया जाता रहेगा।
  • कोटा के बड़ाबस्ती आनंदपुरा निवासी एक 65 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव आया है। परिजनों का कहना है कि वह लॉकडाउन के बाद से घर से नहीं निकले हैं। लेकिन, उसके बाद भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका एक बेटा पहले पॉजिटिव आया था, लेकिन वह अलग रहता है। ऐसे में बेटे से भी पिता का कोई संपर्क नहीं हुआ। स्वास्थ्य विभाग अब संक्रमण का सोर्स पता करने की कोशिश में जुटा है।
  • भरतपुर में बेटे के कोरोना पॉजिटिव निकलने का सदमा एक कांस्टेबल पिता नहीं सह सका। रविवार को उसकी हार्टअटैक से मौत हो गई। पिता आगरा आरपीएफ में एएसआई के पद पर कार्यरत था और उसकी 31 मई को ही सेवानिवृत्ति होनी थी। बेटा फिलहाल आरबीएम अस्पताल के कोविड पॉजिटिव वार्ड में भर्ती है।
जयपुर में राहत के बावजूद पुलिस हर एक क्षेत्र पर रख रही नजर। लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कहा जा रहा है।

राजस्थान: सभी 33 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

  • प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 2025 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1577 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 552, पाली में 486, कोटा में 476, नागौर में 456, डूंगरपुर में 365, अजमेर में 342, भरतपुर में 297, झालावाड़ में 269, सीकर में 207, चित्तौड़गढ़ में 176, टोंक में 165, सिरोही और जालौर में 162-162, भीलवाड़ा में 143,  राजसमंद में 141, झुंझुनूं में 135, बीकानेर और चूरू में 106-106, बाड़मेर में 99, जैसलमेर में 88 (इनमें 14 ईरान से आए), बांसवाड़ा में 85 मरीज मिले हैं।
  • उधर, धौलपुर में 60, अलवर में 53, दौसा में 52,  बारां में 42, सवाई माधोपुर में 20, हनुमानगढ़ में 30, प्रतापगढ़ में 14, करौली में 17 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। श्रीगंगानगर में 6, बूंदी में 2 पॉजिटिव मिला। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी पॉजिटिव मिल चुके हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आए 14 लोग पॉजिटिव मिले।
  • राजस्थान में कोरोना से अब तक 198 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 97 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 19, कोटा में 16, नागौर और अजमेर में 7-7, पाली में 7, सीकर और भरतपुर में 5-5, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ में 4-4, सिरोही और करौली में 3-3, बांसवाड़ा, जालौर, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, बारां, झुंझुनू, दौसा, राजसमंद, उदयपुर, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरे राज्य से आए चार व्यक्ति की भी मौत हुई है।



Log In Your Account