सरकारी कतार में खड़े किसान की मौत

Posted By: Himmat Jaithwar
6/1/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गर्व के साथ बताते हैं कि इस साल भी गेहूं की रिकॉर्ड खरीदी की गई है परंतु शर्मनाक स्थिति यह है कि गेहूं बेचने के लिए आने वाले किसानों को छांव और पेयजल भी उपलब्ध नहीं होता। इसी के चलते देवास में एक किसान की मौत हो गई।

सरकारी बदइंतजामी के कारण हार्ट अटैक आया

किसान की मौत के बाद एक्टिव हुए देवास के एसडीएम SDM प्रदीप सोलंकी ने बताया कि किसान की मृत्यु हार्टअटैक के कारण हुई है। किसान गेहूं खरीदी केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था। उचित सुविधाएं ना होने के कारण उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मृत्यु हो गई है।



Log In Your Account