भोपाल में 45 कोरोना पाॅजिटिव मिले, कुल संख्या 1467 हुई

Posted By: Himmat Jaithwar
6/1/2020

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अलग-अलग इलाकाें में रविवार को 45 लोग कोरोना पाॅजिटिव मिले, जबकि एक की माैत हाे गई। यहां कोरोना से अब तक 57 लोगों की जान जा चुकी है। हमीदिया अस्पताल से रविवार काे 16 और काेराेना पाॅजिटिव स्वस्थ हाेकर घराें पहुंचे। अस्पताल से छुट्टी के दाैरान सभी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। अब तक 1046 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

कोरोना से डरने वालों के लिए राहत देने वाली खबर है। भोपाल में कोरोना से संक्रमित चार लोग अपने घर में ही रहकर स्वस्थ हो गए हैं। इनमें सभी की उम्र 40 साल से नीचे है। शुक्रवार को तीन व शनिवार को एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें स्वस्थ घोषित किया गया है। भोपाल में पहली बार घर में रहकर कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। 20 मरीज अभी भी अपने घरों में आइसोलेट रखे गए हैं। 

भेल टाऊनशिप में पहली बार कोरोना का मामला सामने आया है। यहां भेल के एक कर्मचारी के पिता कोरोना से संक्रमित मिले हैं। हमीदिया से रविवार को 16 मरीजों की स्वस्थ होने के बाद छुट्टी कर दी गई है। भोपाल में अब तक 1030 (63 फीसद) मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं इससे यहां अब तक 59 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 522 एक्टिव कोरोना मरीजों का इलाज जारी है।



Log In Your Account