आज से भोपाल सहित प्रदेश के 25 जिलों में आंधी-बारिश के आसार

Posted By: Himmat Jaithwar
6/1/2020

भोपाल. पूर्वी-मध्य अरब सागर में डिप्रेशन के कारण एक समुद्री तूफान बन रहा है जो अगले 48 घंटे में चक्रवाती तूफान में बदलकर उत्तर दिशा में गति करेगा। इसके 3 या 4 जून को उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात व सौराष्ट्र के तट क्षेत्र से टकराने के आसार हैं। इसका असर मप्र पर भी रहेगा।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एके शुक्ला ने बताया कि तूफान से सोमवार शाम से मंगलवार तक भोपाल सहित प्रदेश के 25 जिलों में तेज बारिश, आंधी चलने और बिजली गिरने का अनुमान है। माैसम विशेषज्ञ एसके नायक ने बताया कि साेमवार से एक हफ्ते तक गुजरात से सटे उज्जैन एवं इंदाैर संभाग के इलाकाें में 3, 4, 5 जून काे तेज बारिश हाेने और 60- 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने और बिजली गिरने का अनुमान है।



Log In Your Account