रेत की राजनीति में कमिश्नर-कलेक्टर, IG-SP चारों बदल डाले

Posted By: Himmat Jaithwar
5/31/2020

भोपाल। मध्यप्रदेश में चंबल नदी के किनारे स्थित भिंड जिले में अवैध रेत की राजनीति के चलते मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने चंबल संभाग के कमिश्नर एवं आईजी पुलिस और भिंड जिले के कलेक्टर एवं एसपी को हटा दिया है। सभी आदेश एक साथ जारी हुए।


छोटे सिंह आईएएस को भिंड कलेक्टर पद से हटाया

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार रविंद्र कुमार मिश्रा चंबल संभाग के नए कमिश्नर होंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा 2010 बैच के अधिकारी छोटे सिंह को भिंड कलेक्टर के पद से हटा दिया गया है। उन्हें उप सचिव बनाकर भोपाल मंत्रालय में अटैच कर दिया गया है। उनके स्थान पर श्री वीरेंद्र सिंह रावत आईएएस 2008 बैच को भिंड कलेक्टर बनाकर भेजा गया है। 

डीपी गुप्ता आईपीएस को पुलिस महानिरीक्षक चंबल रेंज के पद से हटाया

मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा 1994 बैच के अधिकारी श्री डीपी गुप्ता आई जी चंबल रेंज को पुलिस मुख्यालय भोपाल बुला लिया गया है। उनके स्थान पर श्री मनोज शर्मा आईपीएस 2002 बैच को आईजी गुप्तवार्ता से आई जी चंबल रेंज बनाकर भेजा गया है।

नागेंद्र सिंह आईपीएस को भिंड एसपी के पद से हटाया

भारतीय पुलिस सेवा 2009 बैच के अधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय भोपाल से पुलिस अधीक्षक जिला भिंड बनाकर भेजा गया है। श्री नागेंद्र सिंह आईपीएस 2014 बैच को एसपी भिंड के पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल बुला लिया गया है।

यह है टंटे की जड़

रेत की अवैध खदानों पर करवाई के बाद भिंड एसपी और एडीजी/आईजी चम्बल में विवाद हुआ था। इस ऑडियो भी वायरल हुआ था। भिंड एसपी ने वायरलेस सेट और सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा था कि भिंड में पुलिसिंग खत्म हो गयी है। मैदानी अफसरों ने वायरलेस सेट के ऑडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया था।



Log In Your Account