मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 81917 जाएगी: शिवराज सरकार के विशेषज्ञों का पूर्वानुमान

Posted By: Himmat Jaithwar
5/12/2020

भोपाल। यह आंकड़ा (81917) किस हिसाब से आया (इसे 82000 तक भी कह सकते थे) यह तो मुख्यमंत्री का कार्यालय ही बता सकता है परंतु शिवराज सिंह सरकार के विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि जुलाई के अंत तक मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के इंफेक्शन का शिकार मरीजों की संख्या 81917 तक जा सकती है

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 11 मई 2020 की तारीख में 2016 मरीज है। इंदौर कलेक्टर का अनुमान है कि जुलाई अंत तक मरीजों की संख्या 13400 हो सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों से पूर्वानुमान लगाने के लिए कहा है। सभी कलेक्टर 14 मई तक अपनी रिपोर्ट भेज देंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री के विशेषज्ञों का अनुमान है कि कोरोनावायरस के मरीजों के लिए अस्पतालों में मध्य प्रदेश को 45204 बिस्तरों की जरूरत है। 

स्वास्थ्य संचालनालय मध्यप्रदेश के बुलेटिन में कहां कितने मरीज

इंदौर 1935, भोपाल 774, उज्जैन 237, जबलपुर 133, खरगोन 89, धार 79, रायसेन 64, खंडवा 59, बुरहानपुर 60, मंदसौर 51, देवास 48, होशंगाबाद 37, नीमच 27, बड़वानी और ग्वालियर में 26-26, रतलाम 23, मुरैना 22, आगरमालवा और विदिशा में 13-13, सागर 10, शाजापुर 8, छिंदवाड़ा 5, भिंड और श्योपुर में 4-4, अलीराजपुर, अनूपपुर, हरदा, शहडोल, शिवपुरी, टीकमगढ़, सतना और रीवा में 3-3, झाबुआ, सीहोर, डिंडोरी और अशोकनगर में 2-2, बैतूल, गुना, पन्ना, मंडला और सिवनी में एक-एक संक्रमित मरीज हैं।  

सरकारी आंकड़ों के अनुसार कहां कितनी मौतें हैं 

इंदौर 90, उज्जैन 45, भोपाल 33, खरगोन 8, देवास, खंडवा और जबलपुर में 7-7, बुरहानपुर 5, मंदसौर 4, रायसेन और होशंगाबाद में 3-3, अशोकनगर और धार में 2-2, आगरमालवा, छिंदवाड़ा, शाजापुर, सागर और सीहोर में एक-एक की जान गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कहां कितने स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए

इंदौर 898, भोपाल 417, उज्जैन 96, खरगोन 52, धार 39, जबलपुर 33, खंडवा 31, रायसेन 28, होशंगाबाद 27, बड़वानी 24, देवास 14, विदिशा और मुरैना में 13-13, रतलाम 12, आगरमालवा 10, मंदसौर 7, शाजापुर 6, सागर 5,  ग्वालियर और श्योपुर में 4-4, अलीराजपुर 3, छिंदवाड़ा, शिवपुरी और टीकमगढ़ में 2-2, डिंडोरी और बैतूल में एक-एक मरीज स्वस्थ्य हुआ।  



Log In Your Account