सीएम शिवराज सिंह चाहते हैं 12 घंटे का लॉक डाउन

Posted By: Himmat Jaithwar
5/12/2020

भोपाल। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की। विषय था कोरोनावायरस के इन्फेक्शन को रोकने के लिए क्या किया जाए। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 घंटे के लॉक डाउन का सुझाव दिया। यानी शाम को 7:00 से सुबह 7:00 बजे तक सभी प्रकार की गतिविधियां बंद कर दी जाए। 


लॉक डाउन 4.0 के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुझाव

मध्‍य प्रदेश के सीएम ने वीसी में सुझाव दिया कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोकने तथा अर्थव्यवस्था को दोबारा खड़े करने के उद्देश्य से चौथे लॉकडाउन का स्वरूप मिला-जुला हो। संक्रमित क्षेत्र में पूरी सख्ती बरती जाए, वहीं अन्य क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को सुचारू करने के उद्देश्य से छूट दी जाए। रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक यथावत रहे। इसके अलावा धीरे-धीरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट नियंत्रित रूप से प्रारंभ किए जाएं। वहीं, सभी प्रकार के उत्सव प्रतिबंधित हों।

15 मई से पहले अपनी रणनीति भिजवाएं राज्य

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 मई से पहले राज्य चौथे लॉकडाउन के संबंध में अपनी रणनीति बनाकर भिजवाएं। इसमें अपने राज्य में किस प्रकार की रचना करना चाहते हैं, उसके मैप और लॉजिक सहित भारत सरकार को भिजवाएं। लॉकडाउन का अगला चरण 18 मई से लागू होगा। यह चरण दूसरे स्वरूप में होगा।



Log In Your Account