ग्वालियर। रेलवे 12 मई को नई दिल्ली से स्पेशल एसी ट्रेन शुरू करने जा रहा है, लेकिन इन ट्रेनों का ग्वालियर को कोई फायदा नहीं मिलेगा। क्योंकि चार स्पेशल ट्रेनें ग्वालियर से गुजरेंगी, लेकिन रुकेंगी नहीं। ये थ्रू लाइन से गुजर जाएंगी। इन ट्रेनों को झांसी में स्टॉपेज दिया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ये स्पेशल ट्रेनें हैं। रेलवे बोर्ड ने सीमित जगहों पर इन्हें रोकने का फैसला लिया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यात्री ट्रेनों का संचालन बंद है। ट्रेन व बसें बंद होने से बड़ी संख्या में लोग दूसरे शहरों में फंस गए हैं। लोगों को ट्रेनों के शुरू होने का इंतजार है। रेलवे बोर्ड ने आईआरसीटीसी के माध्यम से स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग शुरू कर दी है, जिससे लोगों को जल्द घर पहुंचने की उम्मीद जागी है। दक्षिण भारत की ओर जाने व आने वाली ट्रेनें ग्वालियर गुजरेंगी, लेकिन इनका ग्वालियर में स्टॉपेज नहीं दिया गया। इस कारण ग्वालियर का टिकट भी बुक नहीं हो सकता है।
स्टाफ बदलता है, इसलिए मिल गया फायदा
झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर में ट्रेन का ऑपरेटिंग स्टाफ बदलता है। दिल्ली से चलने वाली ट्रेन का झांसी में स्टाफ बदला जाएगा। भोपाल से आने वाली ट्रेन में भी झांसी से स्टाफ बदला जाएगा। झांसी से जाने वाली ट्रेन का स्टाफ भोपाल में बदला जाता है। स्टाफ बदलने की वजह से इन स्टेशनों को स्टॉपेज मिल गया है। हालांकि झांसी व भोपाल स्टेशन पर डिवीजन ऑफिस भी हैं।
कौन सी ट्रेन कब निकलेगी ग्वालियर से
बंगलुरू-नई दिल्ली (13 मई)
चैन्नाई सेंट्रल-नई दिल्ली (15 मई)
नई दिल्ली-सिकंदराबाद (17 मई)
नई दिल्ली-बिलासपुर (12 मई)
वर्जन
रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेनें चलाने स्टॉपेज निर्धारित किए हैं। ये नियमित ट्रेनें नहीं हैं, इसलिए ग्वालियर में इनका स्टॉपेज नहीं है।-विजय कुमार, सीपीआरओ रेलवे