इंदौर. बार-बार घर के बाहर निकल रहे युवकों को रोकना एक युवक को भारी पड़ गया। युवकों ने रोकने वाले पर हमला कर दिया। एरोड्रम पुलिस ने महावीर कृपा एवेन्यू में रहने वाले हरीश जायसवाल की रिपोर्ट पर पास में रहने वाले गोरु उर्फ प्रशांत दुबे और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। हरीश ने बताया कि आरोपी उनके घर से बाहर बार-बार निकल रहे थे। हरीश ने टोका कि कोरोनावायरस चल रहा है। बार-बार घूमोगे तो वायरस यहां भी आ सकता है लेकिन आरोपी नहीं माने। थोड़ी देर बाद हरीश के घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी।
जहरीली शराब पकड़ी : लॉकडाउन के बाद भी शहर में अवैध शराब का कारोबार जारी है। माफिया जहरीली शराब बनाकर बेच रहे हैं। इसी के चलते तेजजीनगर पुलिस ने असरावद खुर्द में छापा मारकर वहां रहने वाले शालिग्राम सोनवाने को पकड़ा। उसके पास से 10 लीटर हाथ भट्टी की जहरीली शराब मिली। वही टपाल घाटी में जतिन वर्मा को पकड़ा, जिसके पास से 2 लीटर शराब मिली। सिमरोल पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच महुआ में ध्यान सिंह पिता नाहर सिंह को पकड़ा जो 15 लीटर शराब बनाकर बाइक से ले जाने की कोशिश कर रहा था। वही शारदे कोल्ड स्टोर के सामने सुखराम को पकड़ा उसके पास से 15 लीटर कच्ची शराब मिली। 5 महुआ से तरुण सोनाने को पकड़ा। वह 10 लीटर अवैध शराब ले जाकर बेचने की कोशिश कर रहा था।