विधानसभा की कार्यवाही शुरू, राज्यपाल ने अभिभाषण में दी ये सलाह

Posted By: Himmat Jaithwar
3/16/2020

भोपाल  मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. सबकी निगाहें मध्य प्रदेश विधानसभा पर टिकी हुई हैं. विधानसभा में आज का दिन हंगामेदार होने का आसार है. कमलनाथ सरकार अल्पमत में है और भारतीय जनता पार्टी फ्लोर टेस्ट की मांग पर अड़ी हुई है. वहीं कमलनाथ सरकार फ्लोर टेस्ट को टालने में लगी हुई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि बेंगलुरु में कांग्रेस विधायकों को भाजपा ने बंधक बनाकर रखा है. उनकी मांग है कि ये सभी विधायक स्पीकर के सामने उपस्थित हों तो वह फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं

दूसरी ओर राज्यपाल लालजी टंडन में फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया है. उन्होंने 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट की बात कही है. लेकिन कमलनाथ सरकार की ओर से जारी की गई विधानसभा की कार्यसूची में 16 मार्च को फ्लोर टेस्ट का कोई जिक्र नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि आज बजट पर राज्यपाल के अभिभाषण के बाद विधानसभा में क्या घटित होता है. भाजपा और कांग्रेस दोनों के विधायक क्रमश: मानेसर और जयपुर से भोपाल लौट आए हैं. विधानसभा की कार्यवाही में ये सभी विधायक उपस्थित रहेंगे. इंतजार बेंगलुरु में ठहरे कांग्रेस के बागी विधायकों का है
11:17 AM: राज्यपाल लालजी टंडन का अभिभाषण खत्म. 

11:17 AM: राज्यपाल लालजी टंडन ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए सभी माननीय सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी सदस्य संविधान के अनुसार परंपरा का ध्यान रखते हुए अपने दायित्व का पालन करें. उन्होंने कहा कि ये मैं आप सभी को सलाह दे रहा हूं. 

11:16 AM: राज्यपाल लालजी टंडन का अभिभाषण प्रारंभ. 
11:15 AM: विधानसभा की कार्यवाही शुरू.

11:11 AM: मध्य प्रदेश के सियासी हालात पर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बैठक ले रहे हैंI इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गडकरी मौजूद हैं

11:05 AM: राज्यपाल लाल जी टंडन विधानसभा में पहुंच चुके हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ, स्पीकर एनपी प्रजापति, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संसदीय कार्यमंत्री गोविंद सिंह ने उनकी आगवानी की 



Log In Your Account