जेलों में कैदियों से मुलाकात नहीं कर सकेंगे परिजन, 31 मार्च तक लगाई गई रोक जाने क्यों

Posted By: Himmat Jaithwar
3/16/2020

रायपुर। वैसे तो छत्तीसगढ़ में एक भी काेरोना वायरस के संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है, लेेकिन सरकार अपनी ओर से हर तरह के एहतियाती कदम उठा रही है। अब प्रदेश के सभी जेलों में कैदियों से उनके परिजन मुलाकात नहीं कर सकेंगे। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर 31 मार्च तक परिजनों से मुलाकात करने पर रोक लगा दी है। वहीं खाद्य सचिव की ओर से भी आदेश जारी कर सार्वजनिक वितरण की दुकानों पर राशन के लिए बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण को रोक लगा दी गई है। 
देशभर में काेरोना के संक्रमण बढ़ रहा है। वहीं मरीजों की संख्या में भी लगातार वृद्धि हो रही है। इसे देखते हुए सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। इसी के चलते रायपुर सेंट्रल जेल सहित प्रदेश की सभी जेलों में मुलाकात बंद करवा दी गई है। गृह विभाग ने आदेश जारी कर कहा है कि 31 मार्च तक कैदियों और उनके परिजनों की मुलाकात पर रोक लगाई जाती है। हालांकि विकल्प के तौर पर कैदियों को ट्रेजिंग और कॉलिंग सिस्टम के माध्यम से परिजनों से बात करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। 
पीडीएस दुकानोें पर फोटो और ओटीपी से होगा प्रमाणीकरण
एक ओर जहां प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों मेंं बायोमीट्रिक उपस्थिति को रोेक दिया है। वहीं अब पीडीएस (सार्वजनिक खाद्य वितरण) दुकानों पर भी बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण पर 31 मार्च तक रोक लगा दी है। इस दौरान हितग्राहियों का दुकानदार बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण नहीं लेंगे। इसके स्थान पर टेबलेट में हितग्राहियों का फोटो लेकर या मोबाइल पर आए ओटीपी के माध्यम से उनका प्रमाणीकरण होगा। 
सार्वजनिक स्थानों पर को पहले ही किया जा चुका है बंद
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से लोगों की सुरक्षा को देखते हुए शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, जिम, पब्लिक लाइब्रेरी, स्कूल-कॉलेजों, चिड़ियाघर को पहले ही बंद किया जा चुका है। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही को भी 25 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए रायपुर नगर निगम कैमिकल युक्त स्प्रे भी कराने जा रहा है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है। इसे बाजारों, सड़कों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कराया जाएगा। 



Log In Your Account