भोपाल। भोपाल नगर निगम परिषद की दूसरी बैठक का आयोजन शुक्रवार को आइएसबीटी परिसर में स्थित निगम मुख्यालय में किया जा रहा है। सुबह तकरीबन साढ़े ग्यारह बजे शुरू हुई इस बैठक में विपक्षी कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर हंगामा किया। वार्ड 41 से कांग्रेसी पार्षद मोहम्मद सगीर ने सबसे पहले जोन गठन का मामला उठाते हुए कहा कि इस पर जो विवाद उठ रहे हैं, उस पर स्थिति स्पष्ट की जानी चाहिए। सगीर ने पानी का भी मुद्दा उठाया। एमआइसी सदस्य रवींद्र यति जब इस पर जवाब देने के लिए खड़े हुए और उन्होंने बोलना शुरू किया, तो दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई। सड़क-पानी के मुद्दे का प्रस्ताव बैठक की कार्यसूची में नहीं रखने पर विपक्ष ने हंगामा कर दिया। वार्ड 42 के पार्षद अजीजुद्दीन ने पहले सिनेमाघरों में फिल्म शो पर टैक्स बढ़ाए जाने को लेकर सवाल पूछा। इसके बाद में भोपाल में जाल की तरह फैले जियो टावर के संबंध में सवाल पूछा।इस पर रवींद्र यति ने चुटकी लेते हुए अजीजउद्दीन से प्रतिप्रश्न किया कि आपका सवाल सिर्फ जियो टावरों को लेकर क्यों हैं? आखिर शहर में दूसरे नेटवर्क के भी टावर लगे हैं। एमआइसी सदस्य आनंद अग्रवाल ने इस मुद्दे पर जवाब पेश किया।
नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने कहा कि बल्क कनेक्शन, सड़कों की बदहाली, अतिक्रमण समेत कई विषय ऐसे हैं, जो हमने दिए थे, लेकिन उन पर बैठक में चर्चा नहीं कराई जा रही। कांग्रेसी पार्षद आसंदी के सामने जाकर धरने पर बैठ गए।