रतलाम में बढ़ गए दूध के दाम:रतलाम में अब ₹55 लीटर मिलेगा दूध, डेरी संचालकों ने नोटिस चस्पा किए

Posted By: Himmat Jaithwar
11/3/2022

रतलाम में दूध उत्पादक किसानों और दूध विक्रेताओं की बैठक में 1 नवंबर से दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय लिया है। रतलाम शहर में अब डेयरी पर दूध ₹55 प्रति लीटर में मिलेगा । दूध उत्पादक किसानों और शहर के प्रमुख डेयरी संचालकों की बैठक में दूध के दाम ₹2 प्रति लीटर बढ़ाने पर सहमति बनी थी । लेकिन अब कुछ डेयरी संचालकों द्वारा दाम नहीं बढ़ाए जाने की घोषणा किए जाने पर बीते एक-दो दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इसके पूर्व किसानों ने सर्वसम्मति से दूध 51 रुपए प्रति लीटर के भाव पर डेयरी संचालकों को देने का निर्णय लिया था। वहीं, दूध विक्रेता बुधवार को हुई बैठक के बाद दूध के दाम अब ₹53 प्रति लीटर से बढ़ाकर ₹55 प्रति लीटर करने को तैयार हो गए हैं। शहर की अधिकांश दूध डेयरी पर दाम बढ़ाए जाने का नोटिस भी चस्पा कर दिया गया है।

दरअसल 1 नवंबर से दूध उत्पादक किसानों ने निर्णय लिया था कि बढ़ाए गए दाम पर ही डेयरी संचालकों को दूध बेचेंगे। किसान वर्तमान में किसान दूध डेयरी संचालकों को 49 प्रति लीटर में दूध बेच रहे थे। जिसके बाद दूध डेयरी संचालकों के दो गुटों के बीच सहमति नहीं बन पाने की वजह से दाम बढ़ाए जाने का निर्णय नहीं हो पा रहा था । लेकिन अब दुग्ध उत्पाद को और डेयरी संचालकों के बीच बनी सहमति के बाद दुग्ध उत्पादकों से दूध ₹51 प्रति लीटर में खरीद कर डेयरी पर ₹55 प्रति लेटर में बेचा जाएगा । दुग्ध उत्पादकों की इस बैठक में सेमलिया, पंचेङ ,धौंसवास, कनेरी, धामनोद ,धराड़ सहित अन्य गांव के पशुपालक शामिल हुए। वहीं,इस बैठक में दूध विक्रेताओं की ओर से बालाराम चौधरी, बाला पटेल,कैलाश पाटीदार,बबलु नागर,राजुभाई गंजनीखेड़ी, विजय मेहता,सुरेश गुजर ,कैलाश जाट ,प्रदीप असरानी,कैलाश गुर्जर सेमलिया और भोजराज गुर्जर भी शामिल हुए और इस निर्णय में अपनी सहमति दी है।



Log In Your Account