रतलाम। गुजरात में लॉकडाउन में फंसे मध्यप्रदेश के 29 जिलों के 1400 से भी ज्यादा मजदूर कामगार रतलाम एंट्री पॉइंट पर सोमवार को आए। रतलाम रेलवे स्टेशन पर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा लगातार चौथे दिन सुबह 6:00 बजे पहुंचकर यात्रियों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करवाए गए। उनके भोजन, पेयजल, छाछ इत्यादि व्यवस्था की गई। मेडिकल चेकअप किया गया। सामान का सैनिटाइजेशन किया गया। यात्री 34 बसों में अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए।
11 मई को विशेष बसों द्वारा जिन जिलों के मजदूर अपने गृह जिलों की ओर रवाना हुए उनमे दमोह के 20, सिंगरौली के 13, खरगोन के 58, खण्डवा के 10, अनूपपुर के 17, धार के 38, अलीराजपुर के 603, भोपाल का 01, अशोक नगर के 24, डिण्डोरी के 6, मण्डला के 4, रीवा के 21, भिण्ड के 48, सतना के 50, बैतूल के 252, छिन्दवाडा के 36, शहडोल के 58, गुना के 6, झाबुआ के 7. कटनी के 10, छतरपुर के 9, उमरिया के 31, ग्वालियर के 3, जबलपुर के 8, दतिया के 26, शिवपुरी के 72, सिवनी के 7, सागर के 2, रायसेन के 4 मजदूर शामिल हैं।