भिंड में टोल प्लाजा पर भाजपा जिलाध्यक्ष के पोस्टर को फाड़ा, संगठन ने की निष्कासन की कार्रवाई

Posted By: Himmat Jaithwar
10/14/2022

भिंड। भाजपा जिला अध्यक्ष का पोस्टर फाड़ने और उस पर पेशाब करने का वीडियो गुरुवार को जमकर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दिखने वाल शख्स मेहगांव जनपद उपाध्यक्ष बताया जा रहा है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद संगठन ने संबंधित को छह साल साल के लिए निष्कासित कर दिया। यह मामला पूरे भिंड जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बिता दें कि भाजपा जिलाध्यक्ष बनने के बाद बुधवार को जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया पहलीबार भिंड पहुंचे थे, ग्वालियर से लेकर भिंड तक उनका पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर स्वागत किया गया था। वायरल वीडियो दिख रहा है कि एक शख्स बरेठा टोल प्लाजा पर रात के समय अपनी फार्चूनर गाड़ी से समर्थकों साथ उतरता है। इसके बाद टोल के पास लगे भाजपा जिलाध्यक्ष के पोस्टर को उताकर पहले उसे फाड़ता है और उसके बाद उस पर पेशाब कर देता है। वायरल वीडियो में दिखने वाला शख्स मेहगांव जनपद उपाध्यक्ष शैलेंद्र भदौरिया बताया जा रहा है। वीडियों वायरल होने के बाद भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस ने भी इस पर कड़ी आपत्ती जताई है। वहीं नईदुनिया वायरल हो रहे इस वीडियो की कोई पुष्टि नहीं करता है।

 इस संबंध में मुझे जानकारी मिली है। अभी वीडियो मैंने देखा नहीं है, अगर ऐसा हुआ है तो संबंधित के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी।

देवेंद्र सिंह नरवरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा

वायरल वीडियो के संबंध में बाद में चर्चा करता हूं, फिलहाल मैं अभी एक बैठक में हूं।

शैलेंद्र भदौरिया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मेहगांव

महिला के साथ मारपीट की

गोहद चौराहा थाना अंतर्गत गौतम नगर में विवाद के चलते युवक ने महिला की मारपीट कर दी। पुलिस के मुताबिक रीना पत्नी बृजेश उर्फ बबलू बरैया निवासी गौतम नगर ने बताया कि विवाद के चलते उसके पति बृजेश उर्फ बबलू बरैया ने उनकी मारपीट कर दी है। इसी तरह गणेश पुत्र आजाद पुरोहित निवासी जामना ने बताया कि जेल की पुलिया के पास उसके साथ दीपक सिंह राजावत ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।



Log In Your Account