ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर पकड़ा भैंसों से भरा ट्रक, पुलिस ने दर्ज की एफआइआर

Posted By: Himmat Jaithwar
10/14/2022

ग्वालियर। ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर मोहना के पास भैंसों से भरा ट्रक पकड़ा गया है। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। जब ट्रक चालक से पूछताछ की तो वह बोला कि पशुओं को वह बेचने के लिए ले जा रहा था। उसने कहां से खरीदे और कहां बेचने जा रहा था, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। इसके चलते इस मामले में मोहना पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है। पशुओं से भरा ट्रक भी पुलिस ने जब्त किया है।

मोहना थाना प्रभारी केपीएस यादव ने बताया कि ग्वालियर-शिवपुरी हाइवे पर मवेशियों से भरा ट्रक आने की सूचना थी। किसी ने यह सूचना दी थी कि मवेशियों को काटने के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही चेकिंग के लिए टीम लगाई। मोहना स्थित हाकिम होटल के पास मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ लिया। यहां जब चेकिंग की गई तो उसमें से भैंस मिलीं। ट्रक में अजीम खान, अंसार खान और तज्जू खान सवार थे। यही लोग भैंसों को ले जा रहे थे। इन तीनों पर एफआइआर दर्ज की गई।
गोकशी के मामले के बाद सतर्क पुलिस और प्रशासन: गोकशी के मामले के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क है। महाराजपुरा के चकरायपुरा गांव में गोकशी की घटना हुई थी। जिसमें चार आरोपितों को पकड़ा गया। बाद में इनके मकानों पर भी बुलडोजर चलाया गया। गाय काटने के बाद मांस पकाया था। इस मामले में पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था। इसके चलते पुलिस अधिकारी खासे सतर्क हैं। हर सूचना पर जांच कर रहे हैं। गुरुवार को भी यही सूचना मिली थी कि ट्रक में गोवंश है, जिसे काटने ले जाया जा रहा है। जब जांच की तो इसमें से भैंसे मिली। हालांकि भैंसों को ले जाने के बारे में भी ट्रक चालक ज्यादा जानकारी नहीं दे सका, इसके चलते एफआइआर दर्ज की गई।



Log In Your Account