कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा को अगवा करने की कोशिश, आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम

Posted By: Himmat Jaithwar
10/14/2022

गुना। बीनागंज पुलिस चौकी क्षेत्र में शुक्रवार सुबह कोचिंग जा रही नाबालिग छात्रा को अगवा करने की कोशिश की गई। बच्ची किसी तरह भागकर घर पहुंची और पिता को जानकारी दी। इधर, जब पिता बच्ची को बाइक से छोड़ने आ रहे थे, तो उसने अगवा करने की कोशिश करने वाले दोनों युवक-युवती को पहचान लिया। इस पर स्वजन व ग्रामीणों ने आरोपित युवक-युवती को पकड़कर खंभे से बांध दिया और 100 डायल को सूचना दी। वहीं ग्रामीणों ने हाइवे पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। करीब आधा घंटे बाद पुलिस के उचित कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खोला गया।

जानकारी के अनुसार चांचौड़ा थानाक्षेत्र के लहरचा गांव में रहने वाली 11 वर्षीय छात्रा पायल मीना शुक्रवार सुबह रोज की तरह बीनागंज कोचिंग आ रही थी। उसने बताया कि एक युवक और युवती ने उसे पकड़कर जबर्दस्ती ट्रक में बैठाने की कोशिश की। लेकिन वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर भाग आई। इधर, बालिका के पिता रामस्वरूप मीना ने बताया कि इसके बाद वह बेटी को खुद बाइक से कोचिंग छोड़ने जाने के लिए निकले। जब उसे लेकर आ रहा था, तो बच्ची ने उन दोनों युवक-युवती को पहचान लिया। इसके बाद अपहरण का प्रयास करने वाले दोनों युवक-युवती को पकड़ा और 100 डायल को सूचना दी। इधर, कार्रवाई की मांग को लेकर हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण हाइवे से हटने को तैयार नहीं थे। इसी बीच एसडीओपी दिव्या राजावत घटनास्थल पहुंची और ग्रामीणों को समझाइश और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया। वहीं बीनागंज पुलिस चौकी में दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

कोचिंग संचालकों की पुलिस बुलाएगी बैठक
इधर, अपहरण के प्रयास में पकड़ी गई युवती का कहना है कि वह ट्रक से उतरी थी, तभी बच्ची आ गई। जिसे लगा कि मैं उसे पकड़ रही थी, जबकि ऐसा नहीं था। पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं पुलिस अब कोचिंग संचालकों की बैठक लेकर सीसीटीवी कैमरे आदि सुरक्षा के कदम उठाने की तैयारी भी कर रही है।



Log In Your Account