भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को रायसेन के दशहरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में संबल 2.0 योजना तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की अनुग्रह सहायता योजना के तहत प्रदेश के 15 हजार 948 श्रमिक परिवारों को 345.59 करोड़ रुपये की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की। इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी, विदिशा से लोकसभा सदस्य रमाकांत भार्गव एवं भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा आदि भी उपस्थित हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे किसान भाइयों-बहनों, मैं जानता हूं कि असमय वृष्टि के कारण प्रदेश के कई क्षेत्रों में फसलें नष्ट हो गई हैं। आप चिंता न करें, संकट की इस घड़ी में मैं आपके साथ हूं। आपके फसलों के क्षति की पूरी भरपाई की जायेगी। मैंने फसलों की क्षति का सर्वे कराने के निर्देश दे दिये हैं। रिपोर्ट प्राप्त होते ही आपको राहत राशि प्रदान की जायेगी और फसल बीमा योजना का लाभ भी दिलाया जायेगा। हर संकट में मैं अपने किसान भाई-बहनों के साथ हूं। आपको इस संकट के भी पार निकालकर ले जायेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने पूर्ववर्ती कमल नाथ सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सवा साल मामा मुख्यमंत्री क्या नहीं रहे, कांग्रेसियों को मौका मिला और संबल योजना ही बंद कर डाली। संबल योजना बंद करके आपने पाप किया था कमल नाथ जी, आपको जनता कभी माफ नहीं करेगी। भारतीय जनता पार्टी की हमारी सरकार फिर बनी तो हमने संबल योजना पुन: प्रारंभ करने का कार्य किया। गरीबों का कल्याण ही हमारी प्राथमिकता है!