माही हत्याकांड, सात दिन बाद भी नहीं मिला हत्यारों का सुराग

Posted By: Himmat Jaithwar
10/12/2022

इंदौर । 11 साल की माही को गोली किसने मारी इसका सात दिन बाद भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस अब तक 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। स्वजनों ने अफसरों से मुलाकात कर आरोपितों को पकड़ने की मांग की है। माही को गरबा देखने के दौरान गोली लगी थी।

हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित 11 साल की माही चार अक्टूबर को कालोनी में ही गरबा देख रही थी। अचानक सिर में गोली लगी और मां रक्षा की गोद में गिर गई। रहवासी उसे निजी अस्पताल ले गए लेकिन मौत हो गई। सीटी स्कैन व पीएम में पता चला माही के सिर में तो 315 बोर की बंदूक की बुलैट है। पुलिस ने अज्ञात बदमाश पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया लेकिन आरोपितों का सुराग नहीं लग पाया।
25 से ज्यादा बंदूकों को जांच के लिए भेजा
जब से पुलिस को पता चला कि माही के सिर में मिला बुलैट 315 बोर की बंदूक का पुलिस ने लाइसेंसी बंदूकों की जांच शुरू कर दी। आशंका है कि किसी ने हर्ष फायर किया और गोली लग गई। पुलिस ने रिकार्ड जांचा तो 38 लोगों के पास बंदूकों के लाइसेंस मिले। पुलिस ने 25 से ज्यादा बंदूक जब्त कर ली और जांच से लिए सागर फोरेंसिक लैब भी दी। टीआइ दिलीप पूरी के मुताबिक लैब से ही स्पष्ट होगा कि किसी बंदूक से कब गोली चली है।
विधायक और महापौर ने की स्वजन से मुलाकात
11 वर्षीय मासूम बच्ची की इस तरह मौत से हर कोई हैरान है। मामले को लेकर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला तो पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र से मुलाकात कर चुके है। उन्होंने तो यह भी कहा कि क्षेत्र में खुलेआम नशा बिकता है। हो न हो इस घटना में भी नशेड़ियों का हाथ हो। महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी पीड़ित परिवार से मिलें और पुलिस अफसरों से चर्चा की।



Log In Your Account