जबलपुर। नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए इन दिनों शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में छापे मारे जा रहे हैं। आबकारी विभाग ने दो टीम बनाकर इन कार्रवाई को अंजाम देना शुरू कर दिया है। बावजूद इसके जबलपुर सीमा से लगी बायपास के आसपास चल रहे ढाबों और शहर की कुछ होटलों के बंद कमरों में अब भी देर रात तक अवैध रूप से जाम छलकाए जा रहे हैं। इस पर अभी तक रोक नहीं लग सकी है। हालांकि, सूत्रों के मुताबिक इसकी जानकारी आबकारी विभाग से जुड़े कुछ लोगों को भी है। जो कार्रवाई करने की बजाए कार्रवाई होने से पहले सूचना देने का काम कर रहे हैं।
इधर, सोमवार को जबलपुर के सहायक आबकारी आयुक्त रवीन्द्र मानिकपुरी के निर्देश पर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान आबकारी विभाग की कई टीमों ने छापे मारे, जिसमें 402 पाव देशी शराब जब्त की। वहीं 10 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब पकड़ी गई।
सुबह और दोपहर दो टीम कर रही कार्रवाई
संजय नगर अधारताल क्षेत्र में राहुल शुक्ला के मकान से 312 पाव देशी मदिरा और एवं प्लेन 56 बल्क लीटर अवैध शराब जप्त की गई। आरोपितों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है। वहीं बड़ा पत्थर रांझी में 50 पाव देशी शराब, चांदमारी की तलैया में 22 पाव देशी शराब एवं 10 लीटर हाथभट्टी कच्ची शराब तथा बेलबाग में 18 पाव देशी शराब जब्त की गई है । वहीं आबकारी टीम की दो टीमों को इस काम में लगाया गया है। एक टीम सुबह आठ से छापेमारी कर रही है तो दूसरी टीम को दोपहर दो के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।