ग्रामीण अनुविभागीय अधिकारी को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा, मुआवजा राशि स्वीकृत करने के एवज में ली घूस

Posted By: Himmat Jaithwar
10/6/2022

जबलपुर। तहसील कार्यालय में सहायक ग्रेड-2 ग्रामीण अनुविभागीय अधिकारी इंद्रजीत सिंह धुरिया को लोकायुक्त पुलिस ने पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए आज पकड़ा। आरोपी अधिकारी ने मुआवजा राशि देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। तिलवारा घाट निवासी 30 साल के विकास दुबे से धुरिया ने रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत विकास दुबे ने लोकायुक्त पुलिस से की।

आवेदक विकास दुबे के पिता कृष्ण कुमार दुबे प्रकरण क्रमांक 26अ 82/11-12 में ग्राम धाना में खसरा नंबर 44 /2 जिसमें चार दुकानें पक्की बनी हुई हैं, तिलवारा घाट की प्लाट का अधिकरण किया गया है, जिसकी मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया था। मुआवजा राशि एक लाख 94 हजार रुपये स्वीकृत हुई थी। स्वीकृत मुआवजा राशि निकालने के एवज में आरोपी अधिकारी ने 5000 रुपये की रिश्वत मांगी। इसकी शिकायत के बाद धुरिया को लोकायुक्त ने अपनी योजना के तहत पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी अधिकारी को पकड़ने में डीएसपी दिलीप झारबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक रंजीत सिंह शामिल रहे।



Log In Your Account