इस थाना क्षेत्र में होता हैं हर वो अवैध काम जिसके खात्मे में के लिए सरकार से लेकर जिले के कप्तान तक चलाते हैं अभियान

Posted By: Himmat Jaithwar
10/5/2022

रतलाम। नशा कारोबारियों के खात्मे के लिए मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह  चौहन से लेकर जिले के कप्तान तक अभियान चलाकर उन पर कार्रवाई के निर्देश देते हैं लेकिन प्रभारियों और नशा कारोबारियों की जुगलबंदी के कारण  यह निर्देश जमीन पर साकार नहीं होते हैं। और नशे का कारोबार दिन पर दिन अपने पैर पसार कर कई लोगों की जिंदगी तबाह कर रहा। रतलाम जिले का ऐसा  एक दिनदयाल नगर थाना क्षेत्र है जहां  हर वो अवैध काम होते हैं जिनके खात्मे के लिए सरकार से लेकर जिले के आला अधिकारी अभियान चलाते हैं। लेकिन इस अभियान का दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र की हाट की चौकी के क्षेत्र में कोई असर नहीं होता है और हर दिन इस क्षेत्र में कई तरह के नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है जिससे कई नौजवान युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है।

स्मेक, चरस, गांजा, शराब सब कुछ मिलता है यहां
दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र की हॉट की चौकी इलाके मे स्मेक, चरस, गांजा, शराब सब कुछ बड़ी आसानी से मिल जाता है जिसके कारण इस क्षेत्र की युवा पीढ़ी इन नशो की आदि हो रही है और अपना जीवन बर्बाद कर रही है लेकिन इस क्षेत्र की पुलिस ना तो इस ओर ध्यान दे रही है और ना ही इन अवैध नशों के अड्डे को बंद कराने के लिए कोई कदम उठा रही है तेज इंडिया टीवी ने विगत दिनों भी एक स्टिंग ऑपरेशन कर बताया था  कि किस तरह युवा पीढ़ी नशे के जाल में फस कर अपना जीवन बर्बाद कर रही है और फिर उसके बाद तेज इंडिया टीवी के दूसरे स्टिंग ऑपरेशन में इसी क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध तरीके से बेची जा रही शराब का खुलासा भी किया था जिसके बाद पुलिस ने छोटे-मोटे शराब के केस बनाकर अपनी पीठ थपथपा ली लेकिन आज भी अवैध शराब का बड़ा अड्डा इस क्षेत्र में संचालित हो रहा है। इस क्षेत्र में हर वो अवैध काम होते  है जिसके खात्मे में के लिए सरकार से लेकर जिले के कप्तान तक अभियान चलाते हैं ।



Log In Your Account