मंदसौर | मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की सीतामऊ तहसील के ग्राम सुरजनी में गरबा पंडाल में पथराव करने वाले तीन आरोपितों के मकानों पर मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चला दिए। सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध मकानों को तोड़ने की कारवाई शुरू की।
सीतामऊ एसडीएम संदीप शिवा ने बताया कि जानबूझकर उपद्रव करने वाले तीन आरोपितों अकलू, जाफर और रईस के अवैध मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की है। तीनों ही आदतन अपराधी हैं और थानों में इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। प्रशासन ने बताया कि आगे भी आरोपितों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
पहले मारपीट की थी फिर गरबा पंडाल में पत्थर फेंके
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात में सूरजनी में माता की आराधना करते हुए भक्त गरबा खेल रहे थे। इसी दौरान गांव का ही सलमान पुत्र अकलू खान बाइक से कट मारने लगा। इसकी शिकायत गांव के शिवलाल पाटीदार ने सलमान के पिता से की थी। नाराज होकर रविवार रात में सलमान साथियों के साथ गरबा स्थल पहुंचा और शिवलाल व साथियों के साथ मारपीट करने लगा। सलमान ने लोहे की फरसी से शिवलाल के दोस्त महेश के सिर पर वार कर दिया। श्यामदास बैरागी बीच बचाव करने पहुंचा तो बदमाशों ने उस पर पत्थर से वार किया। भीड़ जमा होने पर सलमान व उसके साथियों ने गरबा स्थल पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए। इसमें एक महिला भागूबाई पाटीदार घायल हुई। सूचना पर सीतामऊ, सुवासरा व शामगढ़ थाने से पुलिस बल पहुंचा और स्थिति संभाली थी।
19 लोगों पर मामला दर्ज - शिवलाल की शिकायत पर पुलिस ने सलमान पुत्र अकलू, रइस पुत्र हबीबुर्रहमान, जाफर पुत्र लाला, सोहेल पुत्र जाफर, शोएब पुत्र जाफर, गुलनवाज पुत्र हाफिज, अरमान पुत्र आजम, हारून पुत्र आजम खान, भूरा पुत्र आजम, फरदीन पुत्र हमीद, काले पुत्र मेहमूद, सरफराज पुत्र सत्तार, रेहान पुत्र सिराज, साजिद पुत्र सत्तार, फिरोज पुत्र हबीबुर्रहमान, फेजू पुत्र जाहिद व शहजाद पुत्र सैयदनी सहित 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इनमें कई अदातन अपराधी हैं।