मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक जारी; पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में ममता ने कहा- केंद्र सरकार को राजनीति नहीं करनी चाहिए

Posted By: Himmat Jaithwar
5/11/2020

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। 17 मई को लॉकडाउन खत्म होने से पहले हो रही इस अहम चर्चा में प्रवासी मजदूर, अर्थव्यवस्था को गति देने पर जोर रहेगा। इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र को उस समय राजनीति नहीं करनी चाहिए, जब देश में कोरोनोवायरस महामारी फैल गई है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक राज्य के रूप में वायरस का मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। केंद्र को इस महत्वपूर्ण समय में राजनीति नहीं करनी चाहिए। हम अंतरराष्ट्रीय सीमाओं और अन्य बड़े राज्यों से घिरे हैं, इसलिए इससे निपटने में चुनौतियां हैं। सभी राज्यों को समान महत्व दिया जाना चाहिए और हमें टीम इंडिया के रूप में मिलकर काम करना चाहिए।’’

मोदी ने कहा- लोग अपने घर जाना चाहते हैं, यह इंसानी फितरत है

इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने लोगों से कहा था कि वे जहां पर हैं, वहीं पर रुके रहें। पर लोग अपने घर जाना चाहते हैं, ये इंसानी फितरत है। इसके चलते हमें अपने फैसले बदलने पड़े, लेकिन इसके बावजूद हमें ध्यान रखना है कि संक्रमण न फैले और गांवों तक न पहुंचे। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि यही हमारी सबसे बड़ी चुनौती है।

केंद्र ने हाल ही में कोरोनावायरस पर मैनेजमेंट को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाई थी। इसमें कहा गया था कि बंगाल में जनसंख्या के अनुपात में बहुत कम टेस्ट हुए और यहां मृत्यु दर सबसे ज्यादा 13.2 प्रतिशत है।

गृह मंत्री शाह ने आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल पर जोर दिया

बैठक के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्रियों से चर्चा की और उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप के इस्तेमाल पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस ऐप के डाउनलोड बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्रियों को प्रयास करने चाहिए, क्योंकि इससे संक्रमितों की पहचान में मदद मिलती है।

तमिलनाडु के सीएम बोले- 31 मई तक हवाई सेवा न शुरू हो

वहीं, तमिलनाडु के सीएम पलानीसामी ने 31 मई तक हवाई सेवाएं शुरू नहीं करने की अपील की है। इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी से कहा- लॉकडाउन को बहुत ध्यान से तैयार की गई योजना के मुताबिक बढ़ाया जाना चाहिए ताकि आर्थिक मजबूती के साथ जनजीवन भी सुरक्षित रह सके।

तीन बार बढ़ चुका है लॉकडाउन

  • प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले 25 मार्च से लॉकडाउन की घोषणा की थी। पहला लॉकडाउन 21 दिन के लिए लगाया गया था। इसे 14 अप्रैल को खत्म होना था। इसके बाद लॉकडाउन 19 दिन और बढ़ा दिया गया था। तीन मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को फिर से 14 दिन बढ़ा दिया गया है। अब 17 मई को लॉकडाउन खत्म होगा।
  • सोमवार को मोदी ने 51 दिनों में पांचवीं बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इससे पहले उनकी मुख्यमंत्रियों के साथ चार बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हो चुकी है। उन्होंने 20 मार्च, 2, 11 और 27 अप्रैल को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की थी।



Log In Your Account