बड़े शराब माफियाओं पर हाट की चौकी प्रभारी मेहरबान क्यो ?
रतलाम। दीनदयाल थाना क्षेत्र में ड्राई ड़े पर बिक रही अवैध शराब पर हाट की चौकी पुलिस ने अपनी पीठ थपथपा ने के लिए लीपापोती कार्रवाई की और एक प्रेस नोट जारी कर वाहवाही लूटना चाही लेकिन हाट की चौकी प्रभारी की यह कार्यवाह कई सवाल खड़े कर रही है। चौकी से चंद कदमो की दूरी पर बड़ी मछली को छोड़ पुलिस आधा किलोमीटर दूर जाकर दो लोगो पर कार्रवाई कर अपना कर्तव्य पूरा कर लिया और अपने अधिकारियों को बता दिया कि हाट की चौकी की पुलिस कितनी जागरूक और सजक है। लेकिन पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बिक रही अवैध शराब के अड्डे पुलिस की कार्रवाई नहीं होना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।
इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हाट की चौकी की पुलिस अपने चहेतों पर कितनी मेहरबान है।
चौकी प्रभारी की तालमेल से फल फूल रहा अवैध शराब का कारोबार
हाट की चौकी क्षेत्र में कई शराब के अवैध अड्डे संचालित हो रहे हैं यह अड्डे हाट की चौकी प्रभारी की तालमेल से संचालित हो रहे हैं एक विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि चौकी की जिसने सेवा की उसे वरदान मिला और जिसने नहीं कि उसे दंडित किया गया यानी कि कुल मिलाकर कहा जाए कि जिससे तालमेल था उन बड़ी मछलियों को चौकी प्रभारियों द्वारा बचा लिया और सिर्फ दो लोगों पर अवैध शराब की कार्रवाई कर अपनी पीठ थपथपा ली।
तेज़ इंडिया टीवी ने किया था स्टिंग ऑपरेशन
ड्राई ड़े पर हाट की चौकी क्षेत्र में अवैध शराब के अड्डों पर शराब बेची जा रही थी जिसको तेज इंडिया टीवी ने अपने कैमरे में कैद किया इन शराब के अड्डों पर हर दिन ऐसे ही शराब बेची जाती है। तेज इंडिया टीवी के कैमरे में इस क्षेत्र के कई बड़े शराब माफिया भी कैद हुए हैं जिसकी जानकारी पुलिस को भी है लेकिन पुलिस इन माफियाओं पर बहुत मेहरबान है। लेकिन इस क्षेत्र की जनता को अवैध शराब माफियाओं पर पुलिस की यह मेहरबानी समझ से परे है।