स्टिंग ऑपरेशन/ काहे का ड्राई-डे', रतलाम में तो गांधी जयंती पर बिक रही शराब

Posted By: Himmat Jaithwar
10/2/2022

इस इलाके के शराब माफियाओं को चौकी प्रभारी अमित शर्मा का वरदहस्त प्राप्त
रतलाम। पुलिस और आबकारी विभाग भले ही अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाने और उन्हें पकड़ने का ढिंढोरा पिटे लेकिन हकीकत तो यह है कि पुलिस और आबकारी विभाग के संरक्षण अवैध शराब माफिया फल फूक रहे है। शराब माफियाओं में ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही आबकारी विभाग का इसीलिए यह धड़ल्ले से ड्राई डे दिन भी अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं।
शराब माफियाओं को चौकी प्रभारी अमित शर्मा का वरदहस्त प्राप्त
दीनदयाल नगर थाने की हाट की चौकी इलाके में करीब चार से पांच जगह अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और यह कारोबार गांधी जयंती के दिन भी दिनभर चलता रहा एक शराब का अड्डा तो पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही है जो दिन भर अवैध शराब सप्लाई करता रहा लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग की मजाल है कि वह इसकी तरफ आँख उठाकर भी देख ले। क्यो की इस इलाके में शराब, समेक, और अवैध कारोबारियों को चौकी प्रभारी अमित शर्मा का वरदहस्त प्राप्त प्राप्त है।
शहर में कई जगह धड़ल्ले से हो रहा अवैध शराब का कारोबार
 शहर में धड़ल्ले से अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है पुलिस और आबकारी विभाग सिर्फ नाम मात्र की कार्रवाई कर अपनी इतिश्री कर रहा है आलम तो यह है कि हर दिन के अलावा भी ड्राई डे के दिन भी पूरे शहर भर में अवैध शराब का कारोबार होता रहा है और पुलिस आबकारी विभाग गहरी नींद में सोता रहा।



Log In Your Account