अनूपपुर । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल रविवार को सुबह 10:30 बजे अनूपपुर पहुंचे। वह यहां दो दिन रहेंगे। अमरकंटक हेलीपैड से वह सीधे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय पहुंचे। राज्यपाल मंगू भाई पटेल का आइजीएनटीयू हेलीपैड में मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह, कमिश्नर राजीव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर, कलेक्टर सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, आइजीएनटीयू के कुलाधिपति डा. मुकुल शाह, आइजीएनटीयू के कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
राज्यपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। इस बीच अंदर जाने के लिए कई नेताओं ने नारेबाजी की और विवाद की स्थिति पैदा कर दी। जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी वहां मौजूद रहे, लेकिन आक्रोशित नेताओं ने मुर्दाबाद के नारे भी लगा दिए। नेतागण वहां जाना चाह रहे थे, जहां राज्यपाल की बैठक होनी थी, जिसमें जाने से रोका गया। अनूपपुर जिले के भाजपा नेता अनिल गुप्ता एवं उनके सहयोगियों ने जमकर विवाद किया। वहीं पुलिस एवं जिला प्रशासन का अमला का कहना रहा कि अंदर नहीं जाने देंगे। प्रोटोकाल के तहत ही लोग अंदर जा पाएंगे।