इंदौर। आज शाम 4 बजे दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में स्वच्छ सर्वेक्षण के पुरस्कार समारोह में इंदौर छठवी बार भी स्वच्छता में नंबर 1 का खिताब हासिल करेगा। मुख्य समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु निगमायुक्त प्रतिभा पाल को यह पुरस्कार देगी। मंच पर आयुक्त के साथ सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह और पूर्व अपर आयुक्त संदीप सोनी भी होंगे। मुख्य आयोजन से पूर्व स्टेडियम में 11 बजे रिहर्सल में भी ये अधिकारी शामिल होंगे।
गौरतलब है कि शुक्रवार को शाम 7 बजे मुख्य आयोजन का ड्राय रन किया गया। राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार लेने वाले शहरों के लिए खासतौर पर एक दिन पूर्व रिहर्सल के लिए इस ड्राय रन का आयोजन किया गया। इसमें निगमायुक्त प्रतिभा पाल के साथ मिशन डायरेक्टर गौरव बैनल व डिप्टी मिशन डायरेक्टर नीलेश दुबे भी शामिल हुए। ड्राय रन में इंदौर की टीम को पहले स्थान पर बुलाया गया।
इस ड्राय रन से ही यह तय हो गया कि इंदौर को छठवी बार भी स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर 1 का स्थान मिलना पक्का हो गया है। शनिवार को सुबह 11 बजे आयोजन स्थल पर एक रिहर्सल ओर होगी। इसके बाद शाम 4 बजे होने वाले मुख्य समाराेह में इंदौर सहित स्वच्छ सर्वेक्षण के विजेता शहरों के प्रतिनिधियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
समारोह के लिए रवाना हुए 19 सीएसआई और 6 सफाई मित्र
शनिवार सुबह 8 बजे विमान से नगर निगम स्वास्थ्य समिति प्रभारी अश्विनी शुक्ल के साथ 19 सीएसआई और 6 सफाई मित्र मुख्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए। शुक्रवार रात को पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त पवन शर्मा, पूर्व अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, कार्यपालन यंत्री अनूप गोयल पहुंचे थे।
ये सभी सुबह 11 बजे मुख्य समारोह से पहले होने वाले रिहर्सल कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। शनिवार सुबह निगम के स्वास्थ्य समिति प्रभारी अश्विनी शुक्ल व 19 सीएसआइ और छह सफाई मित्रों के साथ मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए।