ग्वालियर में हाईवे पर ट्रक में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Posted By: Himmat Jaithwar
10/1/2022

भितरवार। शुक्रवार की शाम लगभग 4:00 बजे नगर परिषद क्षेत्र मोहना के पास आगरा मुंबई हाईवे पर एक ट्रक में आग लग गई जिससे अफरातफरी मच गई। वहीं ट्रक में आग लगने की घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची साथ ही फायर बिग्रेड भी पहुंची जिसने ट्रक में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया इस दौरान गनीमत रही किसी प्रकार का बड़ा कोई आप सा गणित नहीं हो सका।


बता दें कि नगर परिषद क्षेत्र मोहना के आगरा मुंबई हाईवे पर जा रहे एक ट्रक में किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे ट्रक में लगी सीएनजी गैस के सिलेंडर में विस्फोट हुआ और आग लग गई, आग इतनी विकराल थी कि सिलेंडर विस्फोट के साथ ही ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया वही आग लगते ही ट्रक चालक मौके से भाग खड़ा हुआ। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त ट्रक चालक शराब के नशे में धुत था जो सड़क पर ट्रक को लहरा कर चला रहा था जिसके कारण पीछे से आ रहे वाहन की टक्कर ट्रक को लगी जिससे ट्रक में लगा सीएनजी का सिलेंडर फट गया और आग लग गई। हालांकि उक्त घटना में किसी प्रकार की जनहानि जैसी कोई घटना घटित नहीं हुई। तो वहीं राहगीरों के द्वारा ट्रक में लगी आग की जानकारी मुहाना थाना प्रभारी केपी यादव को दी तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आगरा मुंबई हाईवे का यातायात कुछ देर के लिए रुकवा कर फायर बिग्रेड से ट्रक में लगी आग को बुझाया गया तब कहीं जाकर 1 घंटे तक बंद हाईवे उन्हें चालू हो सका।



Log In Your Account