इंदौर। इंदौर शहर का स्वच्छता में इस बार ‘छक्का’ लगाना तय है। इसके पहले दिल्ली में इंदौर नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल आज देशभर के स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेने वाले 200 से ज्यादा शहरों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को इंदौर के पांच बार से स्वच्छ सर्वेक्षण में नंबर वन रहने के मंत्र बताएगी। स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले ‘स्वच्छ शहर संवाद’ कार्यक्रम की कार्यशाला में में निगमायुक्त आज ‘छह बिन सेग्रिगेशन’ व ‘गीले कचरे से बायो सीएनजी’ के सफल फार्मूले को देशभर से साझा करेगी।
गौरतलब है कि अभी तक इंदौर आए देश के 600 से ज्यादा नगरीय निकाय व विदेश के शहरों के लोगों को भी यह मंत्र बताए जा चुके है लेकिन यह पहला मौका होगा जब एक मंच से देश के 200 शहर इंदौर में जन्में ‘स्वच्छता के मूल मंत्र’ को जानेगे। इसका यूट्यूब व अन्य लिंक के माध्यम से आनलाइन प्रसारण भी किया जाएगा। निगमायुक्त प्रतिभा पाल देश के शहरों बताएगी कि किस तरह वो अपने शहरों इंदौर की तरह स्वच्छता कि इन दोनों फामूलों न सिर्फ कचरा के सिर दर्द कम कर सकते है और इससे कमाई भी कर सकते है। अभी अधिकांश शहर जहां कचरा निपटान व्यवस्था पर अपनी जेब से खर्च कर रहे है। ऐसे में छह बिन व गीले कचरे से बायो सीएनजी के फार्मूले से शहरों का यह खर्च को कम होगा और उन्हें कमाई भी होगी।
सफलता का फार्मूला ‘सिक्स बिन सेग्रिगेशन’
सितंबर 2016 के पहले तक इंदौर शहर में 2200 कचरा पेटियां शहर के अलग हिस्से पर हुआ करती थी जिसे हटायां। निगम ने पहले वर्ष 2017 में डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन से गीला व सूखा कचरा लेने की व्यवस्था को शुरू किया। वर्ष 2019 में कोविड के कारण इन वाहनों में तीसरा बिन लगाया गया। इसके बाद वर्ष 2020 में इन वाहनों में ‘सिक्स बिन सेग्रिगेशन’ की व्यवस्था शुरू की गई।
इसमें गीले, सूखे कचरे अलावा प्लास्टिक, इलेक्ट्रिक, घरेलू हानिकारण व सेनेटरेटरी वेस्ट को अलग-अलग लेने के लिए वाहन में कपार्टमेंट बनाए। ऐसे में छह तरह का कचरा अलग-अलग निगम को मिलने लगा। इससे एजेंसी को कचरे की छंटाई की समस्यां से भी निजात मिली।
फायदा: प्रतिवर्ष 1.53 करोड़ रूपये निगम को मिल रहे।
शहर में डोर टू डोर वाहन से कचरा संग्रहण
गीला कचरा : 550 टन प्रतिदिन
कुल सूखा कचरा : 350 टन प्रतिदिन
- प्लास्टिक : 10 टन प्रतिदिन
- घरेलू हानिकारक: 60 किलो प्रतिदिन
इलेक्ट्रिक: 50 किलो प्रतिदिन
सेनेटरी: 2 टन प्रतिदिन
‘गीले कचरे से बायो सीएनजी’ दिला रही फायदा
चोइथराम मंडी में 1 अप्रैल 2018 को महिंद्रा एंड महिंद्रा 20 टन गीले कचरे से 600 किलो प्रतिदिन बायोसीएनजी बनाने का प्लांट शुरू किया थी। मंंडी में आने वाले वाली फल व सब्जी के कचरे का उपयोग गैस किया जा रहा है। अभी कंपनी पालदा क्षेत्र की दो कंपनियों को बायोसीएनजी उपलब्ध करवा रही है।
कबीटखेड़ी में वर्ष 2019 में 15 टन गीले से 500 किलो बायोसीएनजी गैस बनाने का प्लांट संचालित किया है। इसके माध्यम 50 डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों को गैस उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके बाद 19 फरवरी 2022 को कबीटखेड़ी में एशिया के सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट शुरू हुआ। यहां पर 550 टन गीले से कचरे से 100 टन जैविक खाद व 17 टन बायो सीएनजी बन रही है। अभी यहां तैयार होने वाले गैस 130 सिटी बसों को ईधन दिया जा रहा है। इसके अलावा अवंतिका गैस के 6 डिस्पेंसिंग स्टेशन को गैस बिक्री के उपलब्ध करवाई जा रही है।
पीथमपुर के दो से तीन उद्योगों को चार से पांच टन बायो सीएनजी प्रतिदिन दी जा रही है। गीले कचरे से बनी जैविक खाद की बिक्री के लिए कृभको, नेशनल फर्टिलाइजर, राष्ट्रीय केमिकल फर्टिलाइजर के साथ अनुबंध हो चुका है। अक्टूबर से बिक्री कार्य शुरू होगा। इस प्लांट में 800 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट भी लगया है। जिससे प्लांट के संचालन में उपयोग हाेने वाली 20 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति हो रही है।
फायदा: प्रतिवर्ष 2.53 करोड़ रूपये गीले कचरे से बायो सीएनजी बनाने वाली कंपनी दे रही हे।। बाजार से 5 रूपये कम में बायोसीएनजी गैस 130 सिटी बसों व डाेर टू डोर वाहनों को भी सीएनजी मिल रही।
पुरस्कार समारोह में इंदौर से शामिल होगी 22 लोगी टीम, इसमें सफाई मित्र भी होंगे शामिल
1 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण के पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए इंदौर से 22 लोगों की टीम दिल्ली जाएगी। इसमें सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त डा. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, पूर्व अपर आयुक्त संदीप सोनी ‘ स्वच्छता में छठवी बार भी नंबर 1’ का पुरस्कार हासिल करेगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाने वालों की टीम में मैदानी स्तर पर सफाई करने वाले 8 कर्मचारियों का स्टाफ है। इनमें सड़कों की सफाई करने वाले सफाई मित्र व सीएसआई शामिल है। इसके अलावा कोर टीम शामिल कार्यपालन यंत्री महेश शर्मा व अनूप गोयल सहित अन्य अन्य आठ लोग भी पहुंचेगे।