निर्माण संस्था ने गोद ली आंगनवाड़ी, अब बनाएंगे प्ले स्कूल

Posted By: Himmat Jaithwar
9/28/2022

भोपाल। जिले में आंगनबाड़ी गोद लेने की प्रक्रिया जारी है। शहर की एक आंगनवाड़ी को निर्माण संस्था ने गोद लिया है। संस्था इसे अब प्ले स्कूल बनाने का प्रयास कर रही है। वार्ड नंबर 27 की आंगनवाड़ी को गोद लेने वाली संस्था निर्माण, परिवर्तन के अध्यक्ष नरेश मोटवानी ने बताया कि इसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा, स्वच्छता से जोड़कर समाज की मुख्‍यधारा में लाना है, जिससे कोई बच्चा शिक्षा से अछूता न रहे। इसी उद्देश्य से इस आंगनबाड़ी को प्ले स्कूल में परिवर्तित करने के बाद एक रोल मॉडल बनाना है। मंगलवार को आंगनबाड़ी में गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम किया गया। उनको नई साड़ी, श्रीफल, पौष्टिक आहार देकर स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए।

डीसीपी पहुंचे आंगनवाड़ी, संस्था को दी बधाई
पुलिस लाइन ईदगाह हिल्स स्थित निर्माण समिति द्वारा गोद ली गई आंगनवाड़ी क्रमांक 27 के उद्घाटन अवसर पर जोन 3 के पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल ने कहा कि शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण के प्रति बच्चों को  ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करें, ताकि बचपन से ही उनमें जागरूकता आए। शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है। उन्होंने कहा कि घर के बच्चो की यह पहली पाठशाला होती है। आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चो एवं महिलाओं को स्वास्थ्य
एवं शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान के लिए संस्था बधाई की पात्र है ।
बच्चों को दिया जाता है पौष्टिक आहार
बाल विकास अधिकारी मृदुल मालवीय ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चो को पौष्टिक आहार दिया जाता है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ मल्टी विटामिन दवाइयां दी जाती है। इस अवसर पर विशेष अतिथि समाजसेवी डा. दुर्गेश केसवानी ने कहा कि शासन द्वारा कई तरह की योजनाएं बच्चो एवं महिलाओं के लिए बनाई गई है, जिसका लाभ लेने के लिए जनता को जागरूक होना चाहिए।



Log In Your Account