मांडू। धार जिले के मांडू के खतरनाक तारापुर घाट क्षेत्र में मंगलवार रात एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। रात 10 बजे के आसपास की है जब राहगीर काम से लौटकर घर जा रहे थे, इस दौरान मांडू तारापुर घाट क्षेत्र में उनका सामना एक तेंदुए से हो गया। पहले तो सभी तेंदुए को देखकर बुरी तरह घबरा गए तेंदुए की नजर भी उन पर थी, पर उसने हमला नहीं किया। राहगीर दूर एक तरफ हो कर तेंदुए के फोटो-वीडियो ले रहे थे। इस दौरान शौकीन तेंदुआ भी पीछे नहीं हटा घाट क्षेत्र में उजाले वाले स्थान पर जाकर बैठ गया और थोड़ी ही दूरी से फोटो ले रहे राहगीरों के सामने फोटो सेशन करवाता रहा। करीबन 10-15 मिनट तेंदुआ वहीं बैठा रहा उसके बाद वह जंगल की ओर निकल गया
मांडू के पास राहगीर पवन ठाकुर कैलाश, परमार पप्पू दायमा, आकाश लश्करी ने बताया कि ड्यूटी के बाद धामनोद से मांडू की ओर लौट रहे थे। रात 9.30 से 10 बजे के बीच में हमें तारापुर घाट में तेंदुआ दिखा, इसके बाद सभी उसके फोटो और वीडियो बनाने लगे। इस दौरान तेंदुआ वहां बैठा रहा और ऐसा लगा कि तेंदुआ मस्ती के मूड में हो, उसने विभिन्न मुद्राओं में फोटो खिंचवाई और जंगल की ओर चला गया।
राहगीरों द्वारा इस घटना के तेंदुए के फोटो और वीडियो वायरल करने के बाद देखते ही देखते यह फैल गए। इस घटना की चर्चा हर जगह चलती रही, एक दूसरे से लोग घटना की जानकारी लेते नजर आए। इधर सोशल मीडिया पर तेंदुए की फोटो और वीडियो जमकर वायरल हुए। क्षेत्र के लोगों ने व्हाट्सएप पर इसे अपना स्टेटस बनाया तो इंटरनेट मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर भी यह घटना सुर्खियों में रही।
ह खुशी की बात जरूर है कि क्षेत्र में तेंदुओ की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन जंगल में भोजन और पानी की व्यवस्था ना होने के कारण अब मांडू के दोनों और घाट क्षेत्रों में आए दिन तेंदुए कई स्थानों पर बैठे रहते हैं। ऐसे में रात के समय राहगीरों के साथ कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। इसलिए सावधान रहें यदि आप शाम या रात के समय मांडू के घाट क्षेत्रों से गुजर रहे हैं तो पूरी सावधानी के साथ आगे बढ़े।