इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर सराफा बाजार, उज्जैन सराफा बाजार और रतलाम सराफा बाजार में सोने के रेट में आंशिक सुधार आया है, वहीं चांदी के रेट में मंदी जारी है। जानकारों के मुताबिक डालर के मुकाबले रुपया गिरने से सोने के दामों में सुधार आया है। उधर शेयर बाजार में आई गिरावट भी इसकी वजह मानी जा रही है। इंदौर सराफा बाजार में सोना केडबरी रवा का रेट 150 रुपये बढ़कर 51100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, वहीं यहां चांदी का रेट 150 रुपये घटे हैं और अब यह 56750 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
इंदौर सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
इंदौर सराफा में सोमवार को सोना केडबरी रवा नकद में रेट 51100 रुपये प्रति 10 ग्राम, सोना(आरटीजीएस) 51050 रुपये प्रति दस ग्राम और 91.60 कैरेटे सोना 46760 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। चांदी चौरसा की कीमत 56750 रुपये प्रति किलो, कच्ची चांदी 56850 रुपये और चांदी चौरसा 56600 रुपये प्रति किलो रहा। इसके पहले शनिवार को सराफा बाजार में चांदी की कीमत 56900 रुपये थी।
उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
उज्जैन में सोना स्टैंडर्ड का रेट 51100 रुपये प्रति 10 ग्राम, सोना रवा 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वहीं चांदी पाट का रेअ 56750 रुपये प्रति किलो रहा, टंच चांदी 56550 रुपये प्रति किलो रहा है। यहां चांदी के सिक्के का रेट 800 रुपये प्रति नग रहा है।
रतलाम सराफा बाजार में सोने और चांदी का रेट
रतलाम सराफा बाजार में सोने स्टैंडर्ड का रेट 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और सोना रवा का रेट 50950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। रतलाम में चांदी चौरसा का रेट 56900 रुपये प्रति किलो और टंच चांदी का रेट 57000 रुपये प्रति किलो रहा है।