सीहोर। शनिवार सुबह से ही इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियों में एक पटवारी कुछ ग्रामीणों से रुपये ले रहे हैं साथ ही यह कह रहे हैं कि इतने तो कम हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं पड़ताल करने पर वीडियो जिले की जावर तहसील के पटवारी का बताया जा रहा है। जिसमें वह कुद ग्रामीणों से चुपके से रुपये लेने के बाद गिनता नजर आ रहा है, साथ ही वह यह भी कहता दिखता है कि रुपये तो कम हैं। इस वीडियो को पटवारी खुद पुराना बता रहे हैं। जहां लोग इसे घूसखोरी का मामला बताकर वायरल कर रहे हैं। वहीं पटवारी का कहना है कि जो लोग मुझे रुपये दे रहे हैं, वो मेरे परिचित हैं और मैंने उन्हें उधार रुपये दिए थे, जो उन्होंने मुझे वापस लौटाए। यहां पर यह बता दें कि इस मामले में अब तक किसी पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जावर तहसील में पदस्थ पटवारी अमित श्रीवास्तव नजर आ रहे हैं, जो राजेंद्र सिंह पिता नर्वद सिंह निवासी कांकरीखेड़ी और यशवंत पिता जीवन सिंह निवासी अतरालिया से रुपये का लेन-देन कर रहे हैं। राजेंद्र और यशवंत उन्हें रुपये देते हैं, जिसके बाद पटवारी अमित श्रीवास्तव नोट गिनते हैं और कहते हैं यह तो तीन हजार है इतने में क्या होगा। इस वीडियो को जहां रिश्वत का मामला बताया जा रहा है। वहीं पटवारी श्रीवास्तव का कहना है कि जो लोग मुझे रुपये दे रहे हैं, वे मेरे परिचित हैं। उन्हें मैंने पहले 10 हजार रुपये दिए थे। जिसमें से तीन हजार रुपये उन्होंने मुझे लौटाए हैं। साथ ही यह वीडियो 18 सितंबर का है। जो लोग मुझे रुपये दे रहे हैं, उनसे मैंने लिखा-पढ़ी की थी। साथ ही वो लोग भी यह बात कह रहे हैं कि ये हमारे लेन-देन का मामला है, रिश्वत का नहीं। इस वीडियो को जिस भी व्यक्ति ने वायरल किया है, वो मुझसे क्या चाहता है या उसकी क्या मंशा है, यह अभी मुझे भी नहीं मालूम। वहीं मामले को लेकर आष्टा के एसडीएम आनंद सिंह राजावत का कहना है कि अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता। इसकी जांच की जाएगी। इसके बाद यदि कोई भी दोषी मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।